June 2, 2024

29 September 2020 Current Affairs in Hindi | 29सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में विश्व रेबीज दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 26 सितम्बर

(B) 27 सितम्बर

(C) 28 सितम्बर

(D) 29 सितम्बर

Answer : 28 सितम्बर

Que.- हाल ही में किस देश के मनोनीत प्रधानमंत्री मुस्तफा अदीब ने इस्तीफा दिया है ?

(A) डेनमार्क

(B) मोरक्को

(C) लेबनान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लेबनान

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने खुली सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है ?

(A) कर्नाटक

(B) झारखंड

(C) महाराष्ट्र

(D) केरल

Answer : महाराष्ट्र

Que.- हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में न्यूट्रिनो वेधशाला स्थापित करने की योजना बनायी है ?

(A) कर्नाटक

(B) आंध्र प्रदेश

(C) झारखंड

(D) तमिलनाडु

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में किसने छोटे व्यवसायों की मदद के लिए नया फीचर बिजनेस सूट लांच किया है ?

(A) गूगल

(B) अमेजन

(C) फेसबुक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : फेसबुक

Que.- हाल ही में रूसी ग्रैंड प्रिक्स 2020 किसने जीती है ?

(A) लुईस हैमिल्टन

(B) वाल्टेरी बोटास

(C) मैक्स वटप्पन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : वाल्टेरी बोटास

Que.- हाल ही में रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने देश में कितने प्लास्टिक पार्क स्थापित करने की मंजूरी दी है ?

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 15

Answer : 10

Que.- हाल ही में MYNTRA की ब्यूटी ब्रांड अम्बेसडर कौन बनी हैं ?

(A) आलिया भट्ट

(B) दिशा पाटनी

(C) श्रुति हसन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : दिशा पाटनी

Que.- हाल ही में NCAER ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) 9.6 %

(B) . -12.6 %

(C) – 8.4 %

(D) -9.7%

Answer : . -12.6 %

Que.- हाल ही में AIFF ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में किसे चुना हैं ?

(A) गुरप्रीत सिंह संधू

(B) मिडफील्डर संजू

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उपर्युक्त दोनों

Que.- हाल ही में जी एस अमूर का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) साहित्यकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : साहित्यकार

Que.- हाल ही में भारत की महिला चयन समिति की नई प्रमुख कौन बनी है ?

(A) हेमलता कला

(B) नीतू डेविड

(C) आरती वैद्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नीतू डेविड

Que.- हाल ही में डॉ कृष्णा सक्सेना द्वारा लिखित पुस्तक अ बुके ऑफ़ फ्लावर्स का विमोचन किसने किया है?

(A) रामनाथ कोविंद

(B) राजनाथ सिंह

(C) नरेंद्र मोदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : राजनाथ सिंह

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाय रोड अभियान शुरू किया है ?

(A) हरियाणा

(B) ओडिशा

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Answer : ओडिशा