May 2, 2024

How to Create A Blog and Website In Hindi

और दोस्तों।
क्या आप अपनी फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं और उस वेबसाइट के माध्यम से आप कुछ कमाई करना पसंद करेंगे अक्सर यह देखा जाता है कि लोग बहुत सी वेबसाइट बनाते हैं लेकिन उससे कुछ पैसा नहीं कमा सकते हैं उसका कारण यह है कि वह पूरी तरह से वेबसाइट में निपुण या पारंगत नहीं होता है आज हम आपको वेबसाइट को सही तरीके से किस तरह से बनाया जाता है या ब्लॉग सही तरीके से किस तरह से बनाया जाता है वह बताएंगे |

 

दोस्तों आपने ईमेल या फेसबुक या ट्विटर पर अकाउंट बनाया होगा ठीक उसी तरह आप बड़ी आसानी से ब्लॉक तैयार कर सकते हो |

आज का युग ऑनलाइन का युग है  जिसे देखो वह ऑनलाइन वर्क कर रहा है भारत में कई लोग ऐसे हैं जो अपना ब्लॉग से   अच्छी खासी कमाई करते हैं |
सबसे बड़ी बात यह है कि वेबसाइट या ब्लॉग बनाना काफी आसान है और ज्यादा खर्चीला भी नहीं है बस जरूरत है तो  समय की एक शानदार ब्लॉग बनाने के लिए आप को समय की बहुत आवश्यकता है दोस्तों आप समय निकाल सकते हैं तो अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं

सबसे पहले ब्लॉगर पर क्लिक करें तथा अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें इसके लिए आप आपके पास एक Gmail अकाउंट होना जरूरी है।

यदि आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो हमारे पुराने पोस्ट में आप यह देख सकते हैं ।

 

 

उपरोक्त बॉक्स बैंक Gmail ID डालें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें ।

 

 

 

उपरोक्त चित्र अनुसार मैं आपको गूगल प्लस प्रोफाइल में क्लिक करने की सलाह दूंगा  आनंद
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता पर दोनों में से कोई भी अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं।

 

 

निम्न ऑप्शन दिए गए हैं

1.  टाइटल –  जो ब्लॉक आप बनाना चाहते हैं उसमें जो जानकारी होगी उसका टाइटल दिया जाएगा।

2.  एड्रेस –  यह ब्लॉक का महत्वपूर्ण भाग है इसमें URL डिफाइन किया जाता है  जो आपको यूआरएल देना है वह स्पेलिंग इसमें टाइप करेंगे

3.  थीम-  इस भाग में कई प्रकार की थीम दी गई है जो थीम आपको पसंद हो उस को सेलेक्ट कर क्रिकेट ब्लॉक पर क्लिक करेंगे