May 19, 2024

27 September 2020 Current Affairs in Hindi | 27 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 24 सितम्बर

(B) 25 सितम्बर

(C) 26 सितम्बर

(D) 27 सितम्बर

Answer : 26 सितम्बर

Que.- हाल ही में किस IIT के शोधकर्ताओं ने स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर MOUSHIK विकसित किया है ?

(A) IIT मुंबई

(B) IIT कानपुर

(C) IIT मद्रास

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : IIT मद्रास

Que.- हाल ही में किस IIT के शोधकर्ताओं ने स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर MOUSHIK विकसित किया है ?

(A) IIT मुंबई

(B) IIT कानपुर

(C) IIT मद्रास

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : IIT मद्रास

Que.- हाल ही में किस राज्य में केबल स्टेड ब्रिज का उदघाटन किया गया है ?

(A) झारखंड

(B) तेलंगाना

(C) कर्नाटक

(D) मध्य प्रदेश

Answer : तेलंगाना

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने गैर संक्रामक रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पुरस्कार जीता है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) झारखंड

Answer : केरल

Que.- हाल ही में KVIC ने किसे अपने सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है ?

(A) प्रतीक सिन्हा

(B) समर्थ मित्तल

(C) सुनील सेठी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सुनील सेठी

Que.- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ समुद्री अभ्यास JIMEX शुरू किया है ?

(A) श्री लंका

(B) जापान

(C) बांग्लादेश

(D) भारत

Answer : जापान

Que.- हाल ही में किस देश की सरकार ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वडेदर पर फिल्म बनाने की घोषणा की है ?

(A) पाकिस्तान

(B) नेपाल

(C) बांग्लादेश

(D) अमरीका

Answer : बांग्लादेश

Que.- हाल ही में ADR ने किस राज्य के माध्यमिक शहरों में जलापूर्ति और स्वच्छता के लिए 300 मिलियन डॉलर दिए हैं ?

(A) हरियाणा

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) गुजरात

Answer : राजस्थान

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ठीक हुए Covid – 19 रोगियों के लिए TB टेस्ट अनिवार्य किया है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) हरियाणा

(C) पश्चिम बंगाल

(D) कर्नाटक

Answer : पश्चिम बंगाल

Que.- हाल ही में CEAT लिमिटेड के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं ?

(A) अक्षय कुमार

(B) आमिर खान

(C) सोनू सूद

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आमिर खान

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा समितियों को 50000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है ?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उतर प्रदेश

Answer : पश्चिम बंगाल

Que.- हाल ही में शेखर बसु का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) वैज्ञानिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : वैज्ञानिक

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए ऋण प्रदान करने की घोषणा की है ?

(A) उत्तराखंड

(B) असम

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) केरल

Answer : असम

Que.- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ रक्षा उद्योग वैश्विक साझेदारी पर वेबिनार का आयोजन किया है ?

(A) जापान

(B) रूस

(C) कम्बोडिया

(D) अफ्रीका

Answer : कम्बोडिया

Que.- हाल ही में भारतीय रेलवे ने रेलवे अवसंरचना और आधुनिकीकरण के लिए किस IIT के साथ समझौता किया हैं ?

(A) IIT दिल्ली

(B) IIT कानपुर

(C) IIT मद्रास

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : IIT कानपुर