May 19, 2024

16 December 2020 Current Affairs in Hindi | 16 December 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में OLA ने किस राज्य में दनियाँ का सबसे बड़ा स्कूटर कारखाना स्थापित करने की घोषणा की है ।

(A) गुजरात

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) उतर प्रदेश

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस शहर में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया गया है ?

(A) वाराणसी

(B) गाज़ियाबाद

(C) गोरखपुर

(D) कासी

Answer : गाज़ियाबाद

Que.- हाल ही में गोल्डमैन पर्यावरणीय पुरस्कार 2020 किसने जीता है ?

(A) उमर क्रेमलेव

(B) चेतन आहूजा

(C) पॉल सीन ट्वा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : पॉल सीन ट्वा

Que.- हाल ही में रॉडम नरसिम्हा का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) पत्रकार

(B) गायक

(C) वैज्ञानिक

(D) लेखक

Answer : वैज्ञानिक

Que.- हाल ही में किस देश में 14 दिसम्बर को शहीद बौद्धिक दिवस मनाया गया है ?

(A) भूटान

(B) मेघालय

(C) श्रीलंका

(D) बांग्लादेश

Answer : बांग्लादेश

Que.- हाल ही में किस राज्य ने अपने प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की योजना बनायी है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हरियाणा

(C) महाराष्ट्र

(D) मध्य प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बाल देखभाल संस्थान के बच्चों को कितने रुपये मासिक देने का आदेश दिया है ।

(A) 4000

(B) 2000

(C) 3000

(D) 5000

Answer : 2000

Que.- हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी का निधन हुआ

(A) घाना

(B) मोरक्को

(C) एस्वातिनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : एस्वातिनी

Que.- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों को 50000 रुपये देने की घोषणा की है !

(A) राजस्थान

(B) उत्तराखंड

(C) मध्यप्रदेश

(D) गुजरात

Answer : उत्तराखंड

Que.- हाल ही में भारतीय तट रक्षक जहाज सुजीत को कहाँ कमीशन किया गया है ?

(A) पुणे

(B) कोच्चि

(C) गोवा

(D) केरल

Answer : गोवा

Que.- हाल ही में किस देश के विदेश सचिव डॉमिनिक रैब चार दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं ?

(A) फ्रांस

(B) UK

(C) अमेरिका

(D) पंजाब

Answer : UK

Que.- हाल ही में किस राज्य में 15 दिसम्बर 2020 को लोसार समारोह मनाया गया है ?

(A) मणिपुर

(B) लद्दाख

(C) त्रिपुरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लद्दाख

Que.- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य में 2000 मिनी क्लीनिक स्थापित करने की घोषणा की है ?

(A) दिल्ली

(B) हरियाणा

(C) तमिलनाडु

(D) मध्य प्रदेश

Answer : तमिलनाडु