May 20, 2024

24 November 2020 Current Affairs in Hindi | 24 November 2020 करेंट अफेयर्स

 

 

Que.- टेनिस में एटीपी टूअर फाइनल्स का खिताब किसने जीता ?

(A) नोवाक योकोविच

(B) राफेल नडाल

(C) डोमिनिक थीम

(D) डेनियल मेदवेदेव

Answer : डेनियल मेदवेदेव

Que.- द्विपक्षीय समुद्री सैन्य अभ्यास – सिम्बेक्स -20 भारत और किस देश के बीच आयोजित हुआ ?

(A) जापान

(B) मलेशिया

(C) सिंगापुर

(D) अमेरिका

Answer : सिंगापुर

Que.- आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरस्कार से किसको सम्मानित किया गाया ?

(A) नसीरुद्दीन शाह

(B) परेश रावल

(C) अनुपम खेर

(D) सुनिल शेट्टी

Answer : नसीरुद्दीन शाह

Que.- स्वतंत्र क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली वाला दुनिया का चौथा देश कौन बना ?

(A) रूस

(B) चीन

(C) अमेरिका

(D) भारत

Answer : भारत

Que.- नई दिल्ली में संसद सदस्यों के लिए बनाये गये बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किसने किया ?

(A) अमित शाह

(B) नरेन्द्र मोदी

(C) ओम बिड़ला

(D) रामनाथ कोविंद

Answer : नरेन्द्र मोदी

Que.- दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण उठने वाले चक्रवात का नाम क्या होगा ?

(A) नीवार

(B) अर्नब

(C) शाहीन

(D) लुलू

Answer : नीवार

Que.- किस राज्य में आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्सव को कोविड -19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया ?

(A) असम

(B) मेघालय

(C) ओडिशा

(D) गुजरात

Answer : मेघालय

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहे तरूण गोगोई किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री है ?

(A) मेघालय

(B) त्रिपुरा

(C) नागालैंड

(D) असम

Answer : असम

Que.- केंद्र सरकार ने कब तक 2 करोड 60 लाख हेक्टेयर खराब भूमि को सामान्य भूमि बनाने का लक्ष्य रखा है ?

(A) 2022

(B) 2025

(C) 2028

(D) 2030

Answer : 2030

Que.- जम्मू – कश्मीर में BSF के जवानों ने किस जिले के रीगल इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक भूमिगत सुरंग का पता लगाया

(A) शोपियां

(B) साम्बा

(C) पूंछ

(D) पुलवामा

Answer : साम्बा

Que.- फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया का सबसे अमीर बिजनेसमैन कौन है ?

(A) जेफ बेजोस

(B) बर्नार्ड अर्नाट

(C) बिलगेट्स

(D) एलन मस्क

Answer : जेफ बेजोस

Que.- ट्विटर पर फालोअर्स की संख्या 10 लाख को पार करने वाला दुनिया का पहला बैंक कौन बना ?

(A) RBI

(B) UCB

(C) USFR

(D) PBC

Answer : RBI

Que.- जो बाइडेन ने अपनी पत्नी जिल बाइडेन की पॉलिसी डायरेक्टर किसे नियुक्त किया ?

(A) अंशुला कांत

(B) गीता गोपीनाथन

(C) माला अडिगा

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : माला अडिगा