June 2, 2024

06 December 2020 Current Affairs in Hindi | 06 December 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मुफ्त टेबलेट प्रदान करने की घोषणा की है ?

(A) सिक्किम

(B) आंध्र प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) मध्य प्रदेश

Answer : पश्चिम बंगाल

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने मोजेरहाट ब्रिज का नाम बदलकर जय हिंद पुल कर दिया है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) छत्तीसगढ़

(C) असम

(D) आंध्र प्रदेश

Answer : पश्चिम बंगाल

Que.- हाल ही में कहाँ के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा का निधन हुआ है ?

(A) पुडुचेरी

(B) लक्षद्वीप

(C) अंडमान निकोबार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लक्षद्वीप

Que.- हाल ही में अभिषेक मकवाना का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) पत्रकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लेखक

Que.- हाल ही में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है ?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी

(B) आई के गुजराल

(C) पश्चिम बंगाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आई के गुजराल

Que.- हाल ही में किस बैंक ने MSMEs के लिए रूपी बिजनेस क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?

(A) ICICI बैंक

(B) HDFC बैंक

(C) एक्सिस बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : एक्सिस बैंक

Que.- हाल ही में विश्व मृदा दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 04 दिसंबर

(B) 03दिसंबर

(C) 06 दिसंबर

(D) 05 दिसंबर

Answer : 05 दिसंबर

Que.- हाल ही में भारत और किस देश के संयुक्त आयोग की 7 वीं आभासी बैठक आयोजित की गयी है

(A) उतरी कनाडा

(B) म्यांमार

(C) सूरीनाम

(D) दक्षिणी कनाडा

Answer : सूरीनाम

Que.- हाल ही में अग्रणी उद्योग निकाय FICCI का अध्यक्ष किसे चुना गया

(A) उदय शंकर

(B) महेन्द्रनाथ जोशी

(C) प्रतीक भूषन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उदय शंकर

Que.- हाल ही में किस देश के वैज्ञानिक फादर ऑफ़ फाइबर ऑप्टिक्स नरेंद्र सिंह कपानी का निधन हुआ है ?

(A) भूटान

(B) जापान

(C) अफ्रीका

(D) अमेरिका

Answer : अमेरिका

Que.- हाल ही में फायूँन ने किसे 2020 का बिजनेस पर्सन ऑफ़ द इयर नामित किया है ?

(A) शांतनु नारायण

(B) अजय बंगा

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उपर्युक्त दोनों

Que.- हाल ही में टाइम मैगजीन का पहला Kid or The Year अवार्ड किसने जीता है ?

(A) रोहिणी गर्ग

(B) गीतांजलि राख

(C) शिवानी चोपड़ा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : गीतांजलि राख

Que.- हाल ही में दुनिया में Covid – 19 टीकों का सबसे बड़ा खरीदार कौन बना है ?

(A) चीन

(B) भारत

(C) जापान

(D) अमेरिका

Answer : भारत