April 27, 2024

Top 5 Best Blogging Topics For New Blogger

दोस्तों अभी-अभी आपने अगर Blog का काम प्रारंभ किया है तो आपको मेरी यह Post बहुत ही फायदेमंद होगी और अगर आप अपने Blog के लिए कोई बढ़िया Topic (Niche) ढूंढ रहे हैं जिससे आपके Online Earing अच्छी हो तो आप सही स्थान पर आए हैं क्योंकि मैं आज आपको 5 Best Blogging Tips के बारे में बताने जा रहा हूं जो बहुत ही पॉपुलर है और आपके नए Blog को भी गूगल में अच्छी Rank ले सकता है और आप यह सोच भी नहीं सकते कि आपको कितना Trafic प्राप्त होगा और आप बहुत ही अच्छे Online Earing करेंगे|

 

दोस्तों इस बात का हमेशा ध्यान रखना कि हम कभी भी एक दिन में ही सफल नहीं होते हैं जब भी आप किसी भी टॉपिक पर कोई वेबसाइट बनाते हैं तो लगभग 3 से 4 महीने उस वेबसाइट पर अच्छा काम करना होता है और लगभग 50 से ज्यादा Quality Post लिखनी होती है और उनमें काफी Backlink बनाने पड़ते हैं यह सब करने के बाद आप जरूर अच्छा रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं और हमें इस बात का ध्यान रखना है कि हमें जिस टॉपिक में इंटरेस्ट है उस टॉपिक के बारे में ही हमें अपने ब्लॉग में कार्य करना है

Contents

How to Create A Blog and Website In Hindi

अब हम देर नहीं करते हैं हम अपने मैन टॉपिक पर आते हैं और अपने 5 बेस्ट ब्लॉगिंग टिप्स की जानकारी निम्न प्रकार हासिल करते हैं

 

Top 5 Best Blogging Topic

1: Sarkari Naukri & Result

आज के समय में हर व्यक्ति को नौकरी की जरुरत होती है जिसको भी देखो आज गूगल पर केवल Recruitment and Result  के बारे में Search करते रहते हैं तो मेरा मानना है कि Google पर सबसे अधिक सर्च करने की श्रेणी में Govt. Recruitment और रिजल्ट बहुत अधिक है यह लगभग 10M से भी ज्यादा लोग इसको सर्च करते हैं क्योंकि आज प्रत्येक व्यक्ति सरकारी Recruitment प्राप्त करना चाहता है और वह समय-समय पर Exam देता रहता है और एग्जाम के रिजल्ट के लिए Google Search Engine पर अपना Result की खोज करता है|

सरकारी नौकरी रिजल्ट के बारे में वेबसाइट बनाते हैं तो यह वेबसाइट आपकी गूगल पर अच्छी रैंक करेंगे एक बात का ध्यान रखें कि यदि आप इस पर वेबसाइट बनाया तो इसके जैसा ही Domain Name खरीदें जिससे यूजर को इसका Domain Name देखते ही पता चल जाएगी यह सरकारी नौकरी रिजल्ट के बारे में Information देती है इसका नाम देखते ही वह आपकी Website पर आएगा|

इस Topic पर अच्छी मेहनत करें और गूगल सर्च इंजन में Top 10  में स्थान प्राप्त कर लेते हैं तो आपके ब्लॉग पर अच्छा Traffic आएगा और जिससे आपकी Online Earning बहुत ही अच्छी हो जाएगी

अगर आपको इस टॉपिक पर थोड़ा सा भी रुचि है तो मेरा यह मानना है कि आप इस पर अच्छा कार्य कर सकते हैं और आपके लिए अच्छा Topic है

2: Health & Fitness

Health & Fitness टॉपिक सबसे अच्छा टॉपिक है blog website बनाने के लिए क्युकी हर एक व्यक्ति अपनी body को फिटन और तंदुरुस्त रखना चाहता है।

आज अपनी आज हर व्यक्ति अपने Health & Fitness के बारे में बहुत ही सोच विचार करता है और वह हमेशा खुश रहना चाहता है

तंदुरुस्त रहने के लिए क्या-क्या करना चाहिए इसके लिए वह अलग-अलग वेबसाइट पर टॉपिक सर्च करता है आज भारत में सबसे ज्यादा गूगल सर्च पर यह खोजा जाता है और अगर आप इस टॉपिक पर यदि अपना Blog बनाते हैं तो बहुत ही जल्दी रैंक कर पाएंगे

आज Health & Fitness पर इंग्लिश में कई वेबसाइट बनी हुई है लेकिन हिंदी में बहुत ही कम वेबसाइट है तो अगर आप हिंदी में वेबसाइट बनाते हैं तो बहुत ही अच्छी रैंक करेगा क्योंकि इंग्लिश की वेबसाइट में बहुत कंपटीशन हो गया है और आप इंग्लिश की वेबसाइट को beat नहीं कर सकते इसलिए अगर मेरी सलाह मानें तो आप हिंदी में ही वेबसाइट बनाये |

Blog के साथ-साथ यदि आप Health & Fitness  के प्रोडक्ट भी भेज सकते हैं इससे आपकी Online Earning भी अधिक हो जाएगी

 

3: Make Money Online

आज हर व्यक्ति किसी न किसी तरह पैसा कमाना चाहता है और आज के दौर में ऑनलाइन पैसा कमाना हर कोई चाहता है घर पर बैठे-बैठे लोग पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं और उसे गूगल पर सर्च करते हैं गूगल सर्च पर यह टॉपिक बहुत अधिक खोजा जाता है इसलिए वो Google पर ज्यादा तर make money online, make money, paise kaise kamaye ऐसा सब कुछ search करते हैं।

 

ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने free time में पैसे कमाना चाहते है और इसलिए वो Google पर पैसे कमाने के तरीके जानने की कोशिश करते हैं और इसलिए अगर आप make money online के ऊपर एक हिन्दी या इंग्लिश Blog बनाते है और उसको rank कराते हैं तो आप सोच ही नहीं सकते की आपके blog पर कितना ट्राफिक आएगा और आप कितने पैसे कमाएंगे।

4: Upcoming Events

इस Upcoming Events  के अंतर्गत जितने भी आने वाले त्योहार या कोई घटना या कोई खेल इन को ध्यान में रखते हुए यदि आप कोई Blog  इनके आने 3-4 महीने पूर्व बना लेते हैं तो आप सोच नहीं सकते कि जब इसका समय आता है तो आप कितना अच्छा पैसा कमा सकता है एक सामान्य Blog  पूरे साल में जितना पैसा नहीं कमा पाती है उससे अधिक उस समय जिसके बारे में आपने वेबसाइट बनाई है तब कमा लेते हैं |

जैसे अभी IPL के क्रिकेट खेल का प्रारंभ होने जा रहा है अगर कोई व्यक्ति IPL पर अपने Blog को बनाता है और तीन चार महीने तक उसको अच्छा कार्य करता है तो जब भी आईपीएल स्टार्ट होगा उस समय आपके वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा और आप ऑनलाइन अर्निंग बहुत अच्छी तरह से कर सकते हैं

इसी तरह मान लो कोई भारत का त्योहार जैसे दिवाली है और आप दिवाली से पूर्व अपने Blog पर दिवाली के Message, Quotes, Wallpaper , Shayari etc आदि के बारे में Blog बनाते हैं और यह काम लगभग तीन-चार महीने पहले करते हैं तो उस जब दिवाली आती है उसके 2 या 3 दिन पहले आपकी Blog पर बहुत ही अच्छा Traffic आ जाएगा और उससे और Online Earning भी बहुत अच्छी होगी

 

5: Politics

 

आजकल हर देश में Politics होती रहती है और समय-समय पर इसमें बहुत ही Changing होता है और हमेशा यह Trending पर ही रहती है क्योंकि जगह तो लोग अपने देश में क्या हो रहा है कौन से राज्य में कौन सा नेता है कौन सी पार्टी हार हारी है या कौन सी जीती है अकेली है जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल पर सर्च जरूर करता है यह देखा गया है कि इस टॉपिक पर सर्च करने वाले व्यक्ति Million के बाहर है

अगर आप इस टॉपिक के ऊपर अपनी Blog Website बनाते है और Rank करता है तो आपके Blog पर बहुत ज्यादा ट्राफिक आएगा और earning भी अच्छी होगी।

 

आपके लिए अच्छी बात यह है कि आप‌ अगर इस टॉपिक के ऊपर blog बनाते है तो आपको पोस्ट लिखने के लिए ढुढने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको रोज नए नए टॉपिक मिलते जाएंगे।

 

आपको इस टॉपिक ऊपर जल्द rank होना है तो आप News Channel को रोज देखे और जो भी आपको Politic के संबंदित अच्छा news लगे उसे अपनी website के जरिए लोगों को share करे, आप news channel के अलावा newspaper भी रोज पढ़ें ताकि

आपको Politics के related आर्टिकल लिखने में मदद मिलेगा।

आपको ये जानकारी केसी लगी कॉमेंट करके ज़रूर बताए ओर अगर आपको हमारे लिए कोई सुझाब हो तो वो कॉमेंट में share करे।।