May 19, 2024

28 October 2020 Current Affairs in Hindi | 28 October 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में ऑडियो विजुअल हेरिटेज के लिए विश्व दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 25 अक्टूबर

(B) 27 अक्टूबर

(C) 26 अक्टूबर

(D) 28 अक्टूबर

Answer : 27 अक्टूबर

Que.- हाल ही में किस राज्य में बन्नी उत्सव मनाया गया है ?

(A) ओडिशा

(B) तमिलनाडु

(C) आध्र प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer : आध्र प्रदेश

Que.- हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार के लिए किस मोटर साइकिल कंपनी के साथ साझेदारी की है ।

(A) यामाह

(B) हार्ले डेविडसन

(C) डुकाटी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हार्ले डेविडसन

Que.- हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी के सोफिया विमान ने चंद्रमा की सतह पर सूरज की किरणे पड़ने वाले इलाके पर पानी की पुष्टि की है ?

(A) ISRO

(B) CNSA

(C) NASA

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : NASA

Que.- हाल ही में जशोमतिनंदन दास जी का निधन हुआ है वे किस संगठन के अध्यक्ष थे ?

(A) शिरडी साई मंदिर

(B) तिरुपति मंदिर

(C) इस्कॉन , गुजरात

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : इस्कॉन , गुजरात

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में मानव तस्करी विरोधी पुलिस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है ?

(A) ओडिशा

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आंध्र प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- हाल ही में अल्फा कॉडे किस देश के तीसरी बार राष्ट्रपति चुने गये हैं ?

(A) सेशेल्स

(B) मोरक्को

(C) गिनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : गिनी

Que.- हाल ही में किस देश ने 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया है ?

(A) फ्रांस

(B) जापान

(C) चीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : जापान

Que.- हाल ही में गिद्ध संरक्षण 2020-25 एक्शन प्लान के तहत कितने राज्यों में गिद्ध संरक्षण और प्रजनन केंद्र बनाए जायेंगे ?

(A) सात

(B) चार

(C) पांच

(D) तीन

Answer : पांच

Que.- हाल ही में प्लास्टिक प्रीमियर लीग टूर्नामेंट कहाँ खेला जाएगा ?

(A) इंदौर

(B) नई दिल्ली

(C) मुंबई

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : इंदौर

Que.- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ बेसिक एक्सचेंग एंड कोऑपरेशन अग्रीमेंट ( BECA ) पर हस्ताक्षर किये हैं ?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) अमेरिका

(D) चीन

Answer : अमेरिका

Que.- हाल ही में फ़ोर्स की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2020 की वार्षिक सूची में किस कंपनी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है ?

(A) फ्लिप्कार्ट

(B) Samsung

(C) अमेजन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : Samsung

Que.- हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे भरोसेमंद मानव ब्रांड के रूप में कौन उभरे हैं ?

(A) अक्षय कुमार

(B) अनुपम खैर

(C) अमिताभ बच्चन

(D) सलमान खान

Answer : अमिताभ बच्चन

Que.- हाल ही में FIFS का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?

(A) जयंत शर्मा

(B) विमल जुल्का

(C) सम्बत सुब्बैया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : विमल जुल्का

Que.- हाल ही में किसने क्लाउड संचार मंच लांच किया है ?

(A) जियो

(B) VI

(C) एयरटेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : एयरटेल