June 2, 2024

29 October 2020 Current Affairs in Hindi | 29 October 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 26 अक्टूबर

(B) 28 अक्टूबर

(C) 27 अक्टूबर

(D) 25 अक्टूबर

Answer : 28 अक्टूबर

Que.- हाल ही में जल गुणवत्ता मूल्यांकन प्रणाली का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

(A) तमिलनाडु

(B) उत्तराखंड

(C) ओडिशा

(D) मध्य प्रदेश

Answer : उत्तराखंड

Que.- हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच 2 + 2 वार्ता कहाँ आयोजित की गयी है ?

(A) मुंबई

(B) नई दिल्ली

(C) वशिंगटन डीसी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नई दिल्ली

Que.- हाल ही में श्री अर्जुन मुंडा ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग के साथ साझेदारी में कितने उत्कृष्टता केन्द्रों की शुरुआत की है ?

(A) 05

(B) 04

(C) 03

(D) 02

Answer : 02

Que.- हाल ही में डेनियल मेनकेर का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) पत्रकार

(B) गायक

(C) लेखक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लेखक

Que.- हाल ही में फ्लोर प्राइस तय करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?

(A) ओडिशा

(B) केरल

(C) आंध्र प्रदेश

(D) राजस्थान

Answer : केरल

Que.- हाल ही में लुईस एर्से किस देश के राष्ट्रपति चुने गये हैं ?

(A) सेशेल्स

(B) मोरक्को

(C) बोलिविया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : बोलिविया

Que.- हाल ही में छठे BRICS संसदीय मंच में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?

(A) एस जयशंकर

(B) ओम बिडला

(C) राजनाथ सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ओम बिडला

Que.- हाल ही में किस राज्य के उच्च न्यायालय ने अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की है ?

(A) उत्तराखंड

(B) ओडिशा

(C) गुजरात

(D) पंजाब

Answer : गुजरात

Que.- हाल ही में रानी पद्मावती का एक स्मारक कहाँ बनाया जाएगा ?

(A) इंदौर

(B) भोपाल

(C) ग्वालियर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : भोपाल

Que.- हाल ही में श्री मनसुख मंडाविया ने किस बंदरगाह में डायरेक्ट पोर्ट एंट्री सुविधा का उद्घाटन किया है ?

(A) कोचीन बंदरगाह

(B) मुंबई बंदरगाह

(C) चिदंबरनार बंदरगाह

(D) कांडला बंदरगाह

Answer : चिदंबरनार बंदरगाह

Que.- हाल ही में किस कंपनी की पब्लिक पॉलिसी की हेड अंखी दास ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ?

(A) अमेजन

(B) Facebook

(C) गूगल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : Facebook

Que.- हाल ही में पोलैंड के ब्रोकला शहर में एक चौहराहे का नाम भारत के किस व्यक्ति के नाम पर रखा गया है ?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी

(B) ऋषि कपूर

(C) हरिवंश राय बच्चन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हरिवंश राय बच्चन

Que.- हाल ही में वैश्विक कला प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार किसने जीता है ?

(A) जयंत शर्मा

(B) अंजार मुस्तीन अली

(C) सम्बत सुब्बैया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अंजार मुस्तीन अली

Que.- हाल ही में ई बोर्डिंग को सक्षम करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा कौन बना है ?

(A) कोलकाता एयरपोर्ट

(B) हैदराबाद एयरपोर्ट

(C) IGI दिल्ली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हैदराबाद एयरपोर्ट