May 19, 2024

22 October 2020 Current Affairs in Hindi | 22 October 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- देश के पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला कहाँ रखी गई ?

(A) त्रिपुरा

(B) मेघालय

(C) असम

(D) बिहार

Answer : असम

Que.- मालाबार नौसेना अभ्यास में कौन सा देश शामिल नहीं होगा ?

(A) भारत

(B) फ्रांस

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) जापान

Answer : फ्रांस

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहा साधना दर्रा किस राज्य में स्थित एक पर्वतीय दर्रा है ?

(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) सिक्किम

(D) जम्मू – कश्मीर

Answer : जम्मू – कश्मीर

Que.- हाल ही में पुलिस स्मरणोत्सव दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 20 अक्टूबर

(B) 21 अक्टूबर

(C) 19 अक्टूबर

(D) 22 अक्टूबर

Answer : 21 अक्टूबर

Que.- हाल ही में केंद्र के कृषि क़ानून को खारिज करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?

(A) राजस्थान

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : पंजाब

Que.- हाल ही में जरीना रोशन खान का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) टीवी एक्ट्रेस

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : टीवी एक्ट्रेस

Que.- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ आभासी बिजनेस फोरम का आयोजन किया है ?

(A) बांग्लादेश

(B) श्रीलंका

(C) वियतनाम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : वियतनाम

Que.- हाल ही में भारत के पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला कहाँ रखी गयी है ?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) असम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : असम

Que.- हाल ही में Red light on , Gaadi off अभियान किसने शुरू किया

(A) हरियाणा

(B) दिल्ली

(C) महाराष्ट्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : दिल्ली

Que.- लखनऊ में महिला सुरक्षा अभियान- “ Safe City Project ” का शुभारंभ किसने किया ?

(A) आनंदीबेन पटेल

(B) योगी आदित्यनाथ

(C) नरेंद्र मोदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आनंदीबेन पटेल

Que.- हाल ही में मो विद्युत पोर्टल का शुभारम्भ किस राज्य में हुआ है ?

(A) असम

(B) ओडिशा

(C) उत्तराखंड

(D) बिहार

Answer : ओडिशा

Que.- हाल ही में भारत ने कहाँ SANT मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?

(A) राजस्थान

(B) ओडिशा

(C) आंध्र प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer : ओडिशा

Que.- हाल ही में किस राज्य में एक आत्मनिर्भर भारत प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है ?

(A) गुजरात

(B) मध्य प्रदेश

(C) हरियाणा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : मध्य प्रदेश

Que.- हाल ही में OECD इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक रिपोर्ट में कौन शीर्ष पर रहा है ।

(A) भारत

(B) रूस

(C) चीन

(D) अमरीका

Answer : चीन

Que.- हाल ही में रिलायंस जिओ ने किस देश की क्वालकॉम कंपनी के साथ मिलकर 5G तकनीक का सफल परीक्षण किया है ?

(A) अमेरिका

(B) जापान

(C) फ्रांस

(D) भारत

Answer : अमेरिका