May 9, 2024

Daily Current Affairs 01 june ,2023 in Hindi & English

Question 1->हाल ही में विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 31 मई

(B) 29 मई

(C) 30 मई

(D) 28 मई

 

Answer : 31 मई

 

 

Question 2->हाल ही में किस देश में पहला IIT खुलेगा ?

(A) कनाडा

(B) तंजानिया

(C) सिंगापुर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : तंजानिया

 

 

Question 3->हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन में किसे भारत का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है ?

(A) सी आर राव

(B) प्रवीण श्रीवास्तव

(C) अंगशुमाली रस्तोगी

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : अंगशुमाली रस्तोगी

 

 

Question 4->हाल ही में किस राज्य में देवी लोक महोत्सव की शुरुआत हुयी है ?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) उतर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

 

Answer : मध्य प्रदेश

 

 

 

Question 5-> हाल ही में बर्मिंघम के पहले भारतीय मूल के लॉर्ड मेयर कौन चुने गये हैं ?

(A) चमन लाल

(B) रमेश डी धानुका

(C) के वी विश्वनाथन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : चमन लाल

 

 

Question 6->हाल ही में किस देश का सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण विफल रहा है?

(A) आयरलैंड

(B) उत्तर कोरिया

(C) स्वीडन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : उत्तर कोरिया

 

 

Question 7->हाल ही में किस देश ने 2030 तक चाँद पर इंसान को भेजने की घोषणा की है ?

(A) रूस

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : चीन

 

 

Question 8->हाल ही में किस देश में राष्ट्रीय पॉसन सप्ताह शुरू हो रहा है ?

(A) भारत

(B) मंगोलिया

(C) म्यांमार

(D) श्रीलंका

 

Answer : श्रीलंका

 

 

 

Question 9->हाल ही में किस एयरवेज को 2023 की पर्यावरणीय एयरलाइन का नाम दिया गया है ?

(A) एतिहाद एयरवेज

(B) ब्रिटिश एयरवेज

(C) Emirates

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : एतिहाद एयरवेज

 

 

Question 10->हाल ही में किस राज्य सरकार ने ड्रापआउट्स को वापस स्कूल में लाने के लिए NIOS के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं ?

(A) असम

(B) मेघालय

(C) राजस्थान

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : मेघालय

 

 

Question 11->हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की है ?

(A) बिहार

(B) गुजरात

(C) तेलंगाना

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer : तेलंगाना

 

 

Question 12->हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है ?

(A) हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश

(C) ओडिशा

(D) महाराष्ट्र

 

Answer : महाराष्ट्र

 

 

 

Question 13->चीन द्वारा तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के लिए कितने अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा

(A) तीन

(B) चार

(C) पांच

(D) सात

 

Answer : तीन

 

 

Question 14->किंस देश के राजा नोरोडोम सिहमोनी भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए है ?

(A) पुर्तगाल

(B) कंबोडिया

(C) वियतनाम

(D) इंडोनेशिया

Answer : कंबोडिया

Question 15->APEDA के द्वारा किसे जैविक प्रमाणीकरण प्रदान किया है?

(A) अराकू कॉफी

(B) काली मिर्च

(C) A & B दोनों

(D) दार्जिलिंग चाय

 

Answer : A & B दोनों