May 10, 2024

Bears Amazing Fact in Hindi – भालुओ से जुड़े 25 रोचक तथ्य

  1. भालू के अगले पंजे पिछले पंजे से अधिक बड़े होते हैं |
  2. धुर्वों पर रहने वाले भालू की चमड़ी 1 इंच वर्ष के क्षेत्र में 9600 के लगभग बाल होते हैं |
  3. दक्षिण अमेरिका में रहने वाले भालू इकलौते ऐसे भालू है जो रात में अधिक क्रियाशील होता है |
  4. ऑस्ट्रेलिया और अंटार्टिका में कोई भालू नहीं है वर्तमान में अफ्रीका के जंगलों में भी कोई भालू नहीं है लेकिन अफ्रीका में बालों के कंकाल मिले हैं जिससे यह पता चलता है कि यहां पर पहले बालू थे लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला कि वहां भालू क्यों नहीं बच पाए|
  5. भालू अक्सर ग़ुफ़ाओं या ज़मीन में बड़े गड्ढों में अपना घर बनाते हैं
  6. 2 हजार करोड़ साल पहले धरती पर भालू का आकार एक छोटे कुत्ते के समान था जो बढ़ता बढ़ता आज एक बालू का रूप हुआ है
  7. भालू को रीछ नाम से भी जाना जाता है भालू झुण्ड के बजाय अकेला रहना ज्यादा पसंद करते हैं.
  8. कुछ भालू ऐसे होते हैं जो सफेद भालू में बदल जाते हैं यह भालू बहुत ही दुर्लभ होते हैं अमेरिका वासी इन बालों के पास देवी शक्ति होने की बात कहते है
  9. भालू के दांत बहुत नुकीले होते हैं यह आसानी से अपने शिकार को चीर -फाड़ सकते हैं.
  1. भालुओ की सूघने की क्षमता मनुष्य से 100 गुना अधिक होती है भालू 32 किलोमीटर दूर से ही गंध को सूंघ लेते हैं इसके अलावा बर्फ के अंदर 3 फीट तक गडी मछली का गंध को भी आसानी से सूंघ लेते हैं
  2. भालू में पेड़ों पर चढ़ने और पानी में तैरने की भी अच्छी क्षमता होती है तथा ये पानी में 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से तैर सकते हैं.
  1. ध्रुव पर रहने वाला भालू 1 दिन में बिना आराम किये 160 किलोमीटर तक तेर सकता है|
  2. अब तक मिली जानकारी के अनुसार भालू सब कुछ खा सकते हैं यहां तक कि तो सीटें , इंजन तेल और रबड़ के बूट आदि
  3. दक्षिण अमेरिका के भालू का पसंदीदा भोजन दीमक है इन भालुओ के आगे वाले दांत नहीं होते हैं इसलिए दिमाको और कीड़ों को आसानी से चूस लेते हैं |
  4. एक भालू के अतिरिक्त अंगूठा होता है असल में उनकी कलाई की उभरी हुई हड्डी होती है उसको उखाड़ने में सहायता करता है जो कि वह खा जाते हैं 1 दिन में 21 किलो तक खा सकता है
  5. एक तेरने वाला भालू पानी में 8 फुट छलांग लगा सकता है|
  6. बालू की टांगे कमान जैसी होती है यह इनकी पकड़ और संतुलन को बनाए रखती है
  7. संसार का सबसे साधारण भालू भूरा भालू है|
  8. काले भालू पूरी तरह से काले नहीं होते बल्कि यह कुछ इंद्रधनुष जैसे होते हैं इसकी चमड़ी काली से लाल भूरी और फिर सफेद थोड़ी सी सफेद होती है
  9. कुछ भालू अपने पिछले दोनों टांगों पर चल सकते हैं इसलिए कभी दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि कोई मनुष्य विचित्र ढंग से चल रहा हो|
  10. एक साधारण भालू की हृदय गति 40 प्रति मिनट होती है शीतकालीन नींद में सो रहे भालू की हृदय गति 8 मिनट की होती है
  11. एक भालू 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकता है जो कि एक दूर हुए घोड़े को पकड़ने के लिए पर्याप्त है|
  12. जंगल के भालू की उम्र लगभग 30 वर्ष होती है जबकि पिंजरे में कैद भालू की उम्र 47 वर्ष तक होती है
  13. भालू बहुत ही बुद्धिमान जी होते हैं अगर कोई शिकारी इनको शिकार के लिए चारा डालता है तो भालू इसे अच्छी तरह से समझ जाते हैं और चारा सावधानीपूर्वक खाते हैं
  14. किसी भालू के दातों में उपस्थित छोटे-छोटे छल्लो की माइक्रोस्कोप के सहायता से गणना करने के पश्चात उसकी आयु का पता लगाया जा सकता है|