May 17, 2024

Blog Me Blogspot.com Ko Hata Kar Apni Pasand Ka Domain Kese Lagye

दोस्तों अगर हम अपने किसी मित्र को अपनी वेबसाइट का नाम बताता है जैसे www.alert.blogspot.com  तो वह अपने को यह कहता है कि यह तो फ्री वाली वेबसाइट है तो इससे अपना थोड़ा सा बुरा लगता है इसके लिए दोस्तों हम हमें पता है कि ब्लॉगर एक फ्री में वेबसाइट देता है। हम इसे एक नया नाम दे दे सकते हैं जो किसी को बताने में हमें हिचकिचाहट नहीं हो और अगले को लगे कि हां कोई वेबसाइट है।

How to Change Blogger name to Domain Name 1 

मैं आपको बता दूं दोस्तों ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हमें यह सुविधा प्रदान करता है कि आप अपनी वेबसाइट को फ्री  बना सकता है।  आज हम दोस्तों  ब्लॉगर पर जो हमारा ब्लॉग एड्रेस होता है जैसे www.alert.blogspot.com  कोई वेबसाइट डोमेन की तरह जैसे www.alert.com  मैं बदलने की जानकारी देंगे।

इसके लिए दोस्तों हमारे पास कोई भी एक डोमेन नेम होना चाहिए जो आप किसी भी Domain company से खरीद सकता है।

मेरे दोस्तों godaddy कंपनी से  डोमेन नेम खरीद रखा है मैं आज आपको इसका नाम परिवर्तन कैसे करना है यह दिखाऊंगा।

  1. आपके पास दोस्तों जो भी ब्लॉग है उसे लॉगिन करें और उसके dashboard में जाए ।
  2.  सेटिंग विकल्प में जाकर बेसिक को सेलेक्ट करें।

 

How to Change Blogger name to Domain Name 3 

 

  1. set up a third party URL for your blog लिंक पर क्लिक करें।
  2. जैसे ही क्लिक करेंगे तो निम्न चित्र द्वारा और विकल्प आपके सामने मौजूद हो जाएंगे
  3. बॉक्स में आप अपने अपनी वेबसाइट का नाम लिखें चित्र अनुसार कोर्ट दिए गए हैं उनको उनको आपको कॉपी करके अपने कंट्रोल पैनल में जाकर पेस्ट करने हैं।

How to Change Blogger name to Domain Name 4

 

इस विंडो को आप ऐसे ही खुला रहने दीजिए और कोई दूसरी विंडो में  डोमेन नेम का कंट्रोल पैनल को लॉगिन करें जैसा की मैंने बताया कि  मेरे godaddy   का डोमेन है तो उसके कंट्रोल पैनल को लॉगिन करें

 

  1. अपने नाम पर क्लिक कीजिए मैनेज माय डोमेन नेम पर क्लिक करें आपके डोमेन के लिस्ट नजर आएगी।

 

How to Change Blogger name to Domain Name 5

  1. जिस डोमेन का उपयोग करना चाहता है उस जमीन पर क्लिक कीजिए।
  2. एक नई विंडों खुलती है जिसमें नीचे जाकर मैनेज डी एन एस पर क्लिक कीजिए।

How to Change Blogger name to Domain Name 6

  1. add बटन पर क्लिक कीजिए।
  2. Box दिखाई देता है जिसमे निम्न डाले

TYPE – A

HOST – @

POINT TO . 216.239.32.21        SAVE करे |

 

6 . अब बारी बारी से ये देवे

TYPE – A

HOST – @

POINT TO . 216.239.34.21 SAVE करे |

 

7.

TYPE – A

HOST – @

POINT TO . 216.239.36.21 SAVE करे |

 

8.

TYPE – A

HOST – @

POINT TO . 216.239.38.21 SAVE करे |

How to Change Blogger name to Domain Name 7

 

  1. अब थोडा परिवर्तन करना है

TYPE – CNAME

HOST -www

POINT – ghs.google.com

How to Change Blogger name to Domain Name 9

 

TYPE – CNAME

HOST – आपका ब्लॉग का B  भाग

POINT –   आपका ब्लॉग का B  भाग

  1. 11. सेव बटन पर क्लिक करे

 

12 अब आप अपने ब्लॉग पर जाये और सेव पर क्लिक करे |

 

How to Change Blogger name to Domain Name 9

People Recently Search

  • Blogger Par Custom Domain Name Kaise Add Kare
  • Custom Domain Name Setup Ya Add Blogger Me Kaise Kare
  • Blogger Blogspot Blog Me Godaddy Domain Ko Kaise Add Kare
  • Blog Me Blogspot.com Ko Hata Kar Apni Pasand Ka Domain
  • Blogger Blog Me Domain Name Add Kaise Kare?
  • Blogger Me Domain Kaise ADD Kare Godaddy
  • Blogger में Custom Domain Name कैसे Add करें?
  • Blogger Me Domain Ko Kaise add kare