May 9, 2024

AdSense CPC कैसे Increase करें? Cost Per Click Kya Hai ?

आपने CPC के बारे में सुना ही होगा और अगर नहीं सुना है तो आज मैं जो टॉपिक लेकर आया हूं वह आपके लिए ही है CPC के बारे में काफी Website पर बहुत कुछ दे रखा है लेकिन सही तरह के सही तरह से समझाया हुआ नहीं है यदि आपको CPC की पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप सही जगह पर आए हैं आज हम बताएंगे कि CPC क्या होता है और आप अपने AdSense किसी पीसी को कैसे बढ़ा सकते हैं

दोस्तों CPC का मतलब होता है कि आपने अपनी Website पर जो Contents डाल रखे हैं और आपकी जो ऑडियंस आपके Contents को देखती है उस पर Ads कौन से चलते हैं या उन Ads की वैल्यू कितनी है इसका मतलब कि आप अपने Website के Contents से कितनी Earning कर पाएंगे

दोस्तों यह सब CPC पर निर्भर करता है अब आपके मन में कई तरह के सवाल आया होंगे जो कि हमें भी आते हैं

  • सबसे पहला सवाल तो यह है कि CPC होता क्या है
  • Google AdSense में CPC कैसे कैलकुलेट करता है
  • क्या सभी Website पर CPC अलग अलग होता है
  • कम से कम और अधिक से अधिक कितना CPC एक Website पर होना चाहिए या मिलता है
  • क्या हम Google AdSense फॉर CPC को increase कर सकते हैं
  • हमें आई CPC लेने के लिए क्या-क्या करना होगा
  • क्या हम हिंदी की Website पर High CPC ला सकते हैं

दोस्तों आपने देखा ही होगा कि कोई कोई कोई Blog कर दो ऐसे हैं जो हर महीने लाखों की Earning करते हैं वह कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कुछ खास Earning अपनी Website से नहीं कर पाते हैं यह सब Ads की CPC पर निर्भर करता है

Google AdSense CPC ब्लॉकिंग के कई फैक्टर पर Depend करता है जो हम आगे इस लेख में पढेगे

 

तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं अपने टॉपिक को की Google AdSense CPC क्या होता है और इससे कैसे बढ़ा सकते हैं

Contents

CPC क्या है

दोस्तों आपको पता ही होगा कि Google आप के Website पर दो तरह से Ads दिखाता है एक कीवर्ड बेस पर और दूसरा को किस बेस पर

कि बस के आधार पर आपके Blog या पोस्ट में जो आपने Contents लिखा है उसके कीबोर्ड के अनुसार Ads का प्रयोग किया जाता है

दूसरा आपने देखा होगा कि यूजर जिस चीजों को या डिवाइस से रेगुलर सर्च करते हैं वह उनकी कुकीज के अंदर इंस्टॉल हो जाता है और Google इनको किसका इस्तेमाल करके यूजर को अपने Ads दिखाता है

जब हमारे ब्लॉग पर या Website पर Ads दिखाई देते हैं तो यूजर उन्हें Ads पर क्लिक करता है तो इस एक क्लिक पर हम को कितने पैसे मिलते हैं उसे CPC का जाता है अथातो CPC का फुल फॉर्म होगा कॉस्ट पर क्लिक जितना ज्यादा हमको CPC मिलेगा उतनी ही ज्यादा Earning होगी

अगर हमारी Website पर यूजेस बहुत ज्यादा आते हैं यानी हमारा ट्रैफिक बहुत अच्छा है लेकिन CPC कम है तो हमारी Earning कम होगी और यदि ट्रैफिक अधिक है कम है और CPC अधिक है तब भी हमारी Earning अच्छी होगी

अगर आपको अच्छा CPC मिलता है और आपके Website पर ट्रैफिक भी अच्छा खासा है तो आप Google AdSense से बहुत अच्छी Earning कर सकते हैं दोस्तों अगला सवाल यह आता है कि हम अपनी AdSense CPC को कैसे बढ़ाएं

Google AdSense CPC को बढ़ाने के तरीके

यदि हमारी Website पर ट्रैफिक बहुत अच्छा खासा रहा है और CPC बहुत कम आ रही है तो हमारी Earning बहुत कम होती है तो चलते हैं हम AdSense की CPC बढ़ाने के तरीके को देखते हैं

High CPC Keywords

दोस्तों हमें यह पता है कि हमारी एड्स इन CPC जो Website के Contents पर डिफरेंट रहती है जिस तरह के Contents होंगे उसी तरह क्या मारे कीवर्ड होंगे आप अपने Blog में जो की वर्ड यूज कर करेंगे उसी तरह से Google AdSense आपके ब्लॉग पर Ads दिखाएगा इसलिए अगर आप अपने AdSense का CPC बढ़ाना चाहते हैं तो आप हाई CPC कीवर्ड रिसर्च करके उन पर कार्य करना होगा और जो भी आप Contents बनाएं उसमें वह की वर्ड का उपयोग करना होगा

अच्छे कीवर्ड देखने के लिए आप Google कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल कर सकते हैं यह टूल बिल्कुल फ्री है और जब आप की Earning शुरू हो तो आप पेन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि पेन टूल से कीवर्ड रिसर्च करने की कोई लिमिट नहीं होती है

User Friendly Blog Theme

आपने अगर आप की Website पर बहुत अच्छे Contents डाले हैं और एक सुंदर Website बनाई है उस पर अच्छी टीम का उपयोग किया है जो यूजर आपकी Website पर आएगा तो उसको हर डिजाइन अच्छी लगेगी तब वह आपकी Website पर वापस विजिट करने का इच्छुक होगा यह सब निर्भर करता है कि आपकी Blog की जो डिजाइन है वह कैसी है और यूजर को वह अच्छी लगी या नहीं इससे आपके ब्लॉग पर High CPC वाले Ads भी दिखाए जाते हैं

Display Google Ads Management 

अगर आपने अपनी Website पर अच्छे Contents डाल रखे हैं और उस पर बहुत ज्यादा मेहनत कर रखी है और आपको AdSense Approval भी मिल जाता है लेकिन आप अच्छी Earning करने के चक्कर में Ads बहुत जगह लगा देते हैं तब आपकी Website खुलने में बहुत ज्यादा समय लगाती है और आपके  Website पर Pope up Ads दिखना शुरू हो जाते हैं जिससे आने वाले यूजर को अनुभव उसका खराब होता है और आपकी Website की जो Bounce Rate है वह बढ़ जाती है अब आपके दिमाग में यह प्रश्न होगा कि एक Website की Bounce Rate क्या होती है अगर कोई यूज़र आपकी Website पर आता है और Ads ज्यादा Ads होने के कारण आपकी Website अगर खुलने में अधिक समय लगाती है तो यूजर जल्दी ही जल्द वहां से Exit हो जाता है जिस कारण आपके Website की जो Bounce Rate होती है वह बढ़ जाती है यदि आपकी Website की Bounce Rate ज्यादा होगी तो Google आप की रैंकिंग को कम कर देगा और आपके Website की जो ट्रैफिक होगी वह कम हो जाएगी

इसमें सुधार करने के लिए आपको अपनी Website पर कम से कम Ads लगाएं जिससे यूजर का एक्सपीरियंस खराब ना हो इस तरह से आपके Blog का CPC आरपीएम और सीटीआर increase होता है और आपके AdSense की जो एडिंग होती है उसमें बढ़ोतरी होती है

Blog Speed

आपकी ब्लॉग स्पीड का तात्पर्य है कि जब आप की Website लोड होती है तो वह यूजर के सामने प्रदर्शित होने में कितने सेकेंड लगाती हैं जब यूजर Website को क्लिक करता है लेकिन वहां से 6 सेकंड में आपकी Website ओपन होती है तो यूजर उसको बंद करके किसी अन्य Website पर चला जाएगा इससे आपकी Bounce Rate  भी बढ़ेगी और ज्यादा Bounce Rate होने से आपकी Google Ranking भी कम होगी इसके लिए आपको

साथी हमेशा आप अपने ब्लॉग को ऑडिट करिए ऑडिट करने के लिए आप हर वेबमास्टर टूल का इस्तेमाल करें यह फ्री टूल है

Focus On Quality Organic Traffic

दोस्तों Organic  Traffic  का मतलब होता है कि आपके Website पर जो ट्रैफिक आता है वह कहां से आता है यदि आपका ट्रैफिक सोशल मीडिया से आता है तो वह वहां पर CPC बहुत कम मिलता है और यदि आपका Google Search से कोई ट्रैफिक आता है तो आपका CPC अधिक मिलता है Google से आने वाले ट्रैफिक को ही Organic  Traffic  कहा जाता है इसके लिए आपको अपनी Website का On Page SEO पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए