May 9, 2024
hot_to_create_new_post_01

नई पोस्ट कैसे बनाएं – ब्लॉग में नई पोस्ट लिखने की जानकारी

हमारी पिछली पोस्ट में हमने नया ब्लॉग  बनाने की जानकारी  दी है शायद आपने एक नया ब्लॉग अब बना लिया होगा पर पर अब ब्लॉक में नई पोस्ट कैसे करें यह बड़ा प्रश्न आपके सामने खड़ा हो गया है दोस्तों अब नया ब्लॉग बनने के पश्चात नई पोस्ट कैसे की जाए या हमारी प्रथम पोस्ट कैसी होगी इसकी जानकारी हम देंगे।

 

एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए एक अच्छा टाइटल होना चाहिए और उस टाइटल का  विवरण  आकर्षक होना चाहिए पोस्ट करने से पहले आपके दिमाग में निम्न निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है

1.  पोस्ट का टाइटल क्या होगा या आर्टिकल का टाइटल क्या होगा।
2.  टाइटल के आधार पर उसका पूरा विवरण आपके पास है या नहीं
3. विवरण के साथ में कोई चित्र मैच खाता है या नहीं
4.  उससे संबंधित आपके पास चित्र है या नहीं

सबसे पहले तो आपको अपने पोस्ट का आर्टिकल चुनना होगा और उसकी पूरी जानकारी आपको अपने दिमाग में रखनी होगी

ब्लॉक बनने के पश्चात आपके सामने निम्न चित्र आएगा।

hot_to_create_new_post_01

 

न्यू पोस्ट नमक बटन पर क्लिक करेंगे न्यू पोस्ट पर क्लिक करते हैं चित्र नंबर दो आपके सामने आ जाएगा

hot_to_create_new_post_02

टाइटल – आप अपनी पोस्ट का जो देना चाहते हैं उसे यहां टाइप करेंगे  शीर्षक

पोस्ट –  यह थोड़ा बड़ा होता है तत्वों के आधार पर आपने जो पोस्ट तैयार की है उसका विवरण पूरा यहां लिखें इच्छा अनुसार चित्रों का उपयोग करें

चित्र लेने के लिए इमेज बटन का उपयोग करें

लेबल –पोस्ट के अनुसार उचित लेबल बनाकर

पब्लिश –  पोस्ट पूरी होने के पश्चात पब्लिक बटन पर क्लिक करेंगे जिससे आपकी पोस्ट ब्लॉक पर प्रदर्शित होने लग जाएगी