May 17, 2024

पुरुष वनडे में रैफरिंग करने वाली पहली भारतीय महिला बनी भारत की जीएस लक्ष्मी

Current Affairs – 09-12-2019

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जीएस लक्ष्मी रविवार को UAE में विश्व कप लीग दो की तीसरी सीरीज के शुरुआती मैच में पुरुष वनडे में रैफरिंग करने वाली पहली महिला मैच रैफरी बन गई . लक्ष्मी UAE और अमेरिका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच में रैफरिंग की. इस टूर्नामेंट का लक्ष्य अधिकारियों के लिये विकास के मौके प्रदान करना है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जीएस लक्ष्मी रविवार (8 दिसंबर) को संयुक्त अरब अमीरात में विश्व कप लीग दो की तीसरी सीरीज के शुरुआती मैच में पुरुष वनडे में रैफरिंग करने वाली पहली महिला मैच रैफरी बन जायेंगी।

G_S_Laxmi_First_Raferi

लक्ष्मी (51 वर्ष) ने 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट मैच में पहली बार मैच रैफरी की भूमिका अदा की थी। वह अब तक तीन महिला वनडे मैचों, 16 पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय और सात महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रैफरिंग कर चुकी हैं। आईसीसी के सीनियर मैनेजर -अंपायर एवं रैफरी- एड्रियन ग्रिफिथ ने लक्ष्मी को उनकी उपलब्धि के लिये बधाई दी।