May 20, 2024

Top 5 Idea : How to Make Money Facebook in 2023

क्या आप भी Social Media का ऐप इस्तेमाल करते होगें ?  क्या इससे  पैसा कमाया जा सकता है आज के इस पोस्ट में हम आपको आपको बतायेगे कि हम How to make money Facebook  की पूरी जानकारी देगें ।

आप और आप के मित्र आज के इस दौर मे सभी Facebook चलाते है लेकिन अधिकतर को यह पता नहीं है कि Facebook  से Online Earning  भी कर सकते है। सभी लोग तो इसको केवल मनोरंजन के रूप में ही उपयोग में लेते है। कुछ लोगो को पता है कि Facebook  से पैसे कमाया जाता है। लेकिन उन्हे सही तरह से पैसा केसे कमाते है यह पता नहीं है। हम आज यह ही जानकारी देगें।

फेसबुक क्या है? What Is Facebook In Hindi?

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। 4 फरवरी 2004 को फेसबुक की स्थापना की गई थी । मार्क जुकरबर्ग (English – Mark Zuckerberg) अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर, अमेरिकन उद्यमी और सामाजिक नेटवर्किंग साईट फेसबुक के सह-संस्थापक, अध्यक्ष है। फेसबुक के माध्यम से बहुत सारी जानकारियां ऑनलाइन मिलती हैं। कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट पर फेसबुक रील्स विडियो डालते है

Facebook   एप डाउनलोड कैसे करें ?

Facebook से पैसे कैसे कमाए जानने से पहले आपको फेसबुक ऐप डाउनलोड करना सीखते है, और Facebook App Download  कैसे करे निचे दिए गए बिन्दु से आप फेसबुक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

1 आप सबसे पहले अपने मोबाइल पर Google Paly Store को Open  करना है ।

2 Google Play Store  पर  आप Search Box  पर आपको Facebook app Type करना होगा ,ओर आपको Facebook app  मिल जाएगा करे

3 अब आपको Facebook app   के Side में एक Install   का बटन दिखार्इ देगा ओर आपको उस बटन पर Click  करना है। और आपके मोबाइल में “Facebook App” डाउनलोड होकर आ जाएगी।

How to Create Facebook Account-

यदि आपको Facebook  से Online Earning  करनी है तो सबसे पहले आपको Facebook में आपको अपना Account  बनाना हो जिसके चरण निम्न है –

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  2. फेसबुक एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको क्रिएट न्यू अकाउंट के ऑप्शन पर जाना है।
  3. क्रिएट न्यू अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम और सरनेम टाइप करना है।
  4. इसके बाद आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ और अपने बारे में जानकारी टाइप करनी है।
  5. अपने बारे में सारी जानकारी मिलने के बाद आपको अपना फेसबुक पासवर्ड क्रिएट करना है। फेसबुक पासवर्ड क्रिएट करने के बाद आप फेसबुक पर लॉगइन हो सकते हैं।
  6. फेसबुक पर लॉगइन होने के बाद आप एडिट प्रोफाइल पर जाकर अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते हैं।

How to Make Online Earning Facebook Page  

Facebook पर पैसे कमाने के बहुत तरीके है हम एक-एक करके सभी तरीको के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेगें। जब आपके फेसबुक पेज पर 10000 Followers और 3000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता है तो आपको पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं। इसके बाद आपकी वीडियोज़ के दौरान विज्ञापन आना शुरू हो जाते हैं जिन्हें आपके व्यूअर्स अगर देखते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।-

अगर आपने Facebook Page बना लिया और आपके पेज पर अच्छे खासे Like है और 10000 से ज्यादा Followers  हो चुके है तो आप पेज से Online Earning  प्रारम्भ कर सकते है इसमें जो कंपनी अपने Product and Service को Online prompt  करना चाहती है तो वह आपके पेज को देख आपके सम्पर्क करेगी और आपको पैसा देगी ।

इसके अलावा अगर आप अपने पेज को बेचना चाहते है तो अधिकतर कंपनी ऐसे पेज को खरीदती है जिन पर Like और Followers अधिक हो । इसको आपको अच्छा पैसा देती है। है न बड़े मजे की बात अगर आपके पेज बना हुआ है तो अच्छी बात है नहीं है तो आज ही इस पर काम प्रारम्भ कर दें।

Ways to earn money from Facebook Page

  • अपने फेसबुक पेज को बेचकर।
  • अपने पेज को Rent पर देकर।
  • Facebook पेज में Paid Posts को पब्लिश करके।
  • यदि आपका कोई व्यवसाय है तो उसके Products को बेचकर।
  • अपना कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर।

How To Make Money With Affiliate Marketing On Facebook

Affiliate Marketing आज के समय का बहुत ही जबरदस्त तरीका है Online Earning करने का हम Facebook  के जरिये भी Affiliate Marketing का काम कर सकते पहले तो Affiliate Marketing  होता क्या है  यह जान ले ।

Affiliate Marketing   एक ऐसा माध्यम में है जिसमें कोई  भी व्यक्ति अपने किसी भी तरीके से जैसे Blogger, Instagram , Youtube and Website  के द्वारा किसी दुसरी कंपनी का Product का प्रचार करता है  सर्वप्रथम हमें किसी Affiliting Marketing Website को चुनना हो उसमें अपना खाता बनाना होगे। जब हमारा खाता Approved  हो जाता है तो उसको Login  करेगें। उनके Affiliate Programm Tool  से हमें एक लिंक या बैनर मिलता है ।

अब हमारा काम यह है कि हमें उस लिंक या बैनर को अपने Facebook Page में सही तरीके से डाल देगें।  जो अधिक से अधिक लोगों तक पहुच सके ।  इस लिंक या बैनर Click  करता है और इसके माध्यम से Affiliate Marketing Program की कंपनी की वेबसाइट पर जाता है । और वहां पर कुछ खरीदता है और Sign up  करता है तो उसके बदले में कंपनी हमें Commission देती है। कुछ खरीदने पर हमें उस प्रोडक्ट के प्राइज के हिसाब से 10% से 20% कमीशन मिलेगा।

इस लिंक या बैनर को ज्यादा से Share  करोगे ओर उतने ही ज्यादा प्रोडक्ट बिकेंगे हमारी उतनी ही कमार्इ होगी।

How to Make money Facebook Group?

Facebook में एक और तरीका होता है जिससे हम Online Earning  कर सकते है वह है Facebook Group  इसमें आप बड़ी आसानी से Online Earning  कर सकते है । बस आपको अपने Facebook Account  में एक Group बनाना है जिसे बनाना बड़ा आसान है।

Group  बनाने के बाद आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा मेंबर को जोड़ना है आपके ग्रुप में जितने सदस्य होगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमार्इ होगी । उदाहरण के तौर पर आपने Traveling  या Fashion  का कोर्इ Group बना लिया है। किसी व्यक्ति को जब Traveling  या Fashion के सम्बन्धित किसी Product की मार्केटिग करनी होगी तो आपके पास आयेगा और आपके ग्रुप में उसके Product की मार्केटिग करेगा । इसके बदले में वह आपको अच्छा खासा पैसा भी देगा।

Facebook  के माध्यम से आप दूसरों की वेबसाइट पर अपने Member  को भी भेज सकते दुसरे की वेबसाइट का लिंक आप अपने ग्रुप पर लगा दोगे तो वह आपको अच्छी खासी रकम देगा।

By sharing android application

Internet की दुनिया में खुब Application  ऐसे है जो आपको Promotion  या Share करने के लिए अच्छी खासी Referring Fees देते है आप किसी भी Android Application के Link को अपने Facebook Page और Facebook Group पर शेयर कर सकते हैं। अगर कोई आपके लिंक के द्वार एप्लीकेशन को Download करता है तो आप तो आपको Referral amount देता है