May 20, 2024

Asus Zenfone 10 Price in India 2023, Full Specs & Review

Asus Zenfone 10 has a 4nm Snapdragon 8 Gen 2 processor. Android 13 based Asus ZenUI is available in it.Up to 16 GB of LPDDR5X RAM and up to 512 GB of UFS4.0 storage are available in the phone. With this Adreno 740 GPU is available for graphics.

Asus Zenfone 10 में 4nm वाला स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर है। इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित Asus ZenUI मिलता है। फोन में 16 जीबी तक LPDDR5X रैम और 512 जीबी तक की UFS4.0 स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 GPU मिलता है।

Asus Zenfone 10 की कीमत
Asus Zenfone 10 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 यूरो यानी करीब 71,400 रुपये है, फोन के 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 929 यूरो यानी करीब 83,000 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 849 यूरो यानी करीब 75,900 रुपये है। Asus Zenfone 10 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई खबर नहीं है। Asus Zenfone 10 को ऑरोरा ग्रीन, कॉमेट व्हाइट, एक्लिप्सड रेड, मिडनाइट ब्लैक और स्टेरी ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

Asus Zenfone 10 की स्पेसिफिकेशन
Asus Zenfone 10 स्मार्टफोन में 5.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU मिलता है। डिवाइस को 16 जीबी तक रैम व 256/512GB इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। आुसस ज़ेनफोन 10 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है जिसके ऊपर ZenUI स्किन मिलती है। Asus का दावा है कि हैंडसेट में दो साल तक ऐंड्रॉयड व चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे।

Asus Zenfone 10 में 4nm वाला स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 GPU मिलता है। फोन में 16 जीबी तक LPDDR5X रैम और 512 जीबी तक की UFS4.0 स्टोरेज मिलती है। इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित Asus ZenUI मिलता है।

Asus Zenfone 10 का कैमरा
Asus Zenfone 10 में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
तीन रियर कैमरे हैं जिनमें पहला  50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसके साथ एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी है जिसके मेगापिक्सल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।

Asus Zenfone 10 की बैटरी

फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4300mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W की वायर चार्जिंग और 15W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। ब्लूटूथ 5.3, GPS, USB Type-C और NFC कनेक्टिविटी मिलती है।

फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक है और इसे IP68 की रेटिंग मिली है। इसमें 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11be 7 है।