May 9, 2024

National Doctor Day 2023: Date, History, Importance, & Facts About Dr B.C. Roy

National Doctors Day is celebrated on 01 July every year in INDIA for the past 32 years (since 1991), honouring the legendary and renowned doctor Bidhan Chandra Roy, a politician, a freedom fighter, and an advocate for education.

बच्चे को जन्म देना हो या किसी वृद्ध को बचाना हो डॉक्टरों की मदद हमेशा मुश्किल से बचाती है। यही एक पेशा है जो सबसे पवित्र माना जाता है। कठिन परिश्रम और कई वर्षों की अथक पढ़ाई के बाद डॉक्टर बनता है।

1 जुलाई को क्यों मनाते हैं डॉक्टर्स डे?

भारत में 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी National Doctors Day के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पुर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है। उनका जन्म 1 जुलाई 1882 में हुआ था और इसी दिन साल 1962 में 80 वर्ष की उम्र उनका निधन हो गया था। बिधान चंद्र रॉय की गिनती देश के महान चिकित्सकों में की जाती है। इतना ही नहीं विश्वभर में चिकित्सा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा है।

कब हुई डॉक्टर्स डे (Doctors Day) की शुरुआत?

भारत में पहली बार राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत साल 1991 से हुई थी। इस साल केंद्र सरकार ने पहली बार डॉक्टर डे मनाया था। इस दिन को  मनाने की शुरुआत एक डॉक्टर की याद में हुई थी। उनका नाम डॉ बिधान चंद्र राॅय था।

कौन थे डॉ बिधान चंद्र राय

दरअसल डॉ बिधान चंद्र राय बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। वह एक चिकित्सक भी थे, जिनका चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान था। डॉक्टर बिधान चंद्र राॅय ने जादवपुर टीबी मेडिकल संस्थान की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह भारत के उपमहाद्वीप में पहले चिकित्सा सलाहकार के तौर पर प्रसिद्ध हुए। 4 फरवरी, 1961 को डॉ बिधान चंद्र राॅय को भारत रत्न के सम्मान से भी नवाजा गया। उन्होंने मानवता की सेवा में अभूतपूर्व योगदान को मान्यता देने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को मनाने की शुरुआत की।

 

डॉक्टर्स डे पर शुभकामना संदेश (Doctors Day wish massage)

National Doctors Day के खास मौके पर आप भी डॉक्टर्स के काम और उनके सम्मान में उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां हमने कुछ खास संदेश आपके लिए लेकर आएं हैं.

“भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते इसलिए इस दुनिया में अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया. हैप्पी डॉक्टर्स डे!”

“हैप्पी डॉक्टर्स डे! आप हमारे यूनिवर्स के सच्चे हीरो हैं.”

“दुनिया भर के सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं! आपको वह खुशी और प्यार मिले जो आपने समाज को दिया है!”

“उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं जो एक जीवन बचाने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. हैप्पी डॉक्टर्स डे.”

“दवाएं बीमारियों का इलाज करती हैं, लेकिन केवल डॉक्टर ही मरीजों को ठीक कर सकते हैं.” — कार्ल जंग

“एक सफल डॉक्टर बनने के लिए कई त्याग और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे ही एक अद्भुत डॉक्टर को डॉक्टर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”

“एक डॉक्टर ऐसा इंसान है जो रोते हुए आये व्यक्ति को हंसाते हुए भेजता है. हैप्पी डॉक्टर्स डे!”

“एक डॉक्टर कभी भी आपकी जाति या धर्म को देख इलाज नहीं करता, उसकी नजर में सभी एक जैसे होते हैं.  हैप्पी डॉक्टर्स डे!”

Doctors Day Captions

We owe our lives to you  Happy Doctors Day!

Happy Doctors Day to the love of my life and the healer of many!

Happy Doctors Day to all the doctors around the world! The care and service they provide us with deserve to be acknowledged and respected at all costs!

Thanks to the doctors for letting us have the opportunity to lead a healthy and risk-free life! Our society owes them a lot! Happy Doctor Day!

Happy Doctors Day Thank you for taking the responsibility of treating the ill and saving the sick. We salute you!

Happy Doctors Day! Thank you all for being the bearer of humanity and dedicating yourselves to this profession!

Happy Doctors Day to everyone! Let us celebrate their efforts and pay our utmost gratitude to all the doctors!

Happy Doctors Day 2023! Thank you for all your amazing hard work!