May 20, 2024

14 November 2020 Current Affairs in Hindi | 14 November 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 12 नवम्बर

(B) 13 नवम्बर

(C) 11 नवम्बर

(D) 14 नवम्बर

Answer : 13 नवम्बर

Que.- हाल ही में किस देश ने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को सहायता प्रदान करने के लिए एक नया कानून अपनाया है ?

(A) चीन

(B) रूस

(C) जापान

(D) अमरीका

Answer : चीन

Que.- हाल ही में किस राज्य के कडप्पा जिले ने जल संरक्षण में शीर्ष स्थान हासिल किया है ?

(A) कर्नाटक

(B) तेलंगाना

(C) आंध्र प्रदेश

(D) उतर प्रदेश

Answer : आंध्र प्रदेश

Que.- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट एयर केयर की शुरुआत की है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तराखंड

(C) हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश

Answer : हरियाणा

Que.- हाल ही में मूडीज ने साल 2020 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) . -7.6 %

(B) – 8.9 %

(C) -6.9 %

(D) -9.3 %

Answer : – 8.9 %

Que.- हाल ही में किस राज्य के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट त्रिलोक्य दत्ता का निधन न हुआ है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) हरियाणा

(C) असम

(D) मध्य प्रदेश

Answer : असम

Que.- हाल ही में आसिफ बसरा का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) अभिनेता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अभिनेता

Que.- हाल ही में किसकी आत्मकथा I am no Messiah जल्द ही जारी की जायेगी ?

(A) ऋषि कपूर

(B) इरफ़ान खान

(C) सोनू सूद

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सोनू सूद

Que.- हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने एक खाद्य गठबंधन शुरू किया

(A) WHO

(B) FAO

(C) ILO

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : FAO

Que.- हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में आदिवासियों के लिए अलग पहचान कोड का प्रस्ताव पारित किया गया है ?

(A) ओडिशा

(B) झारखंड

(C) छत्तीसगढ़

(D) हरियाणा

Answer : झारखंड

Que.- हाल ही में भारत का पहला चंदन संग्रहालय कहाँ खोला गया है ?

(A) हैदराबाद

(B) चेन्नई

(C) मैसूर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : मैसूर

Que.- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मिशन रोजगार नामक अभियान शुरू करने की घोषणा की है ?

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) मध्य प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- हाल ही में JNU परिसर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किसने किया है ?

(A) रामनाथ कोविंद

(B) नरेंद्र मोदी

(C) राजनाथ सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नरेंद्र मोदी