May 19, 2024

19 September 2020 Current Affairs in Hindi |19 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में विश्व जल निगरानी दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 16 सितम्बर

(B) 19 सितम्बर

(C) 18 सितम्बर

(D) 17 सितम्बर

Answer : 18 सितम्बर

Que.- हाल ही में किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने आत्महत्याओं को रोकने के लिए TherelsHelp पहल शुरू की है ?

(A) फेसबुक

(B) लिंक्डइन

(C) ट्विटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ट्विटर

Que.- हाल ही में SDG के लिए साँवरेन बांड जारी करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है ?

(A) हांगकांग

(B) मैक्सिको

(C) जापान

(D) भारत

Answer : मैक्सिको

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने Arthika Spandana ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है ?

(A) केरल

(B) ओडिशा

(C) कर्नाटक

(D) सिंगापुर

Answer : कर्नाटक

Que.- हाल ही में WHO दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के 73 वें सत्र की मेजबानी किसने की है ?

(A) सिंगापुर

(B) इथियोपिया

(C) थाईलैंड

(D) हांगकांग

Answer : थाईलैंड

Que.- हाल ही में Azadi : Freedom . Fascism . Fiction नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) सुधा मूर्ति

(B) अरुथति रॉय

(C) प्रतीक्षा गर्ग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अरुथति रॉय

Que.- हाल ही में IPL , लीग में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी कौन बने हैं ?

(A) जेवियर मार्शल

(B) आदिल भट्ट

(C) अली खान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अली खान

Que.- हाल ही में किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने पांच बाइक एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश

Answer : राजस्थान

Que.- हाल ही में पी आर कृष्णकुमार का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) आयुर्वेद चिकित्सक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आयुर्वेद चिकित्सक

Que.- हाल ही में किस राज्य में अन्न उत्सब का उद्घाटन किया गया है ।

(A) मध्य प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) हरियाणा

Answer : मध्य प्रदेश

Que.- हाल ही में किस बैंक ने अपना घर ड्रीमज होम लोन योजना का शुभारम्भ किया है ?

(A) HDFC बैंक

(B) BOB

(C) ICICI बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ICICI बैंक

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने सिनेमा हाल खोलने के लिए सब्सिडी की घोषणा की है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) असम

(C) हरियाणा

(D) राजस्थान

Answer : असम

Que.- हाल ही में किसने नया संसद भवन बनाने का अनुबंध प्राप्त किया है ?

(A) L & T

(B) रिलायंस

(C) टाटा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : टाटा

Que.- हाल ही में किस देश ने भारत को मुफ्त वितरण के लिए 01 लाख मास्क प्रदान किये हैं ?

(A) अमेरिका

(B) दक्षिण कोरिया

(C) जापान

(D) अफ्रीका

Answer : दक्षिण कोरिया

Que.- हाल ही में स्वच्छता कैफे का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

(A) हरियाणा

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र

Answer : हिमाचल प्रदेश