May 20, 2024

03 December 2020 Current Affairs in Hindi | 03 December 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में छोटे जानवरों के लिए पहला इको ब्रिज कहाँ बनाया गया है ?

(A) ओडिशा

(B) छत्तीसगढ़

(C) उत्तराखंड

(D) उतर प्रदेश

Answer : उत्तराखंड

Que.- हाल ही में OECD ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) -7.4 %

(B) -9.9 %

(C) -6.9 %

(D) -9.8 %

Answer : -9.9 %

Que.- हाल ही में आदि महोत्सव मध्य प्रदेश का शुभारम्भ किसने किया है ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) शिवराज सिंह चौहान

(C) अर्जुन मुंडा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अर्जुन मुंडा

Que.- हाल ही में किसे Bata का नया वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ?

(A) ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव

(B) उत्पाल कुमार सिंह

(C) संदीप कटारिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : संदीप कटारिया

Que.- हाल ही में प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव किस विश्वविद्यालय की पहली महिला VC नियुक्त की गयीं हैं ?

(A) AMU

(B) इलाहबाद विश्वविद्यालय

(C) BHU

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : इलाहबाद विश्वविद्यालय

Que.- हाल ही में छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया

(A) शिवकांत शर्मा

(B) शिखर मित्तल

(C) अमिताभ जैन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अमिताभ जैन

Que.- हाल ही में किस राज्य ने 2030 तक AIDS को पूरी तरह ख़त्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ?

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) उतर प्रदेश

Answer : मध्य प्रदेश

Que.- हाल ही में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 30 नवंबर

(B) 02 दिसंबर

(C) 01 दिसंबर

(D) 03 दिसंबर

Answer : 02 दिसंबर

Que.- हाल ही में किस राज्य को लगातार छठे वर्ष देश में अगदान में सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है ?

(A) केरल

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में बाल सुलभ पुलिस स्टेशन का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?

(A) भोपाल

(B) बीकानेर

(C) जयपुर

(D) पुणे

Answer : पुणे

Que.- हाल ही में एकमुश्त बिजली बिल निपटान योजना का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ।

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) गोवा

(D) केरल

Answer : गोवा

Que.- हाल ही में देव दीपावली महोत्सव किस शहर में आयोजित किया गया है

(A) वाराणसी

(B) गोरखपुर

(C) अयोध्या

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : वाराणसी

Que.- हाल ही में US एयर क्वालिटी इंडेक्स में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन बना है ?

(A) नई दिल्ली

(B) लाहौर

(C) काठमांडू

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लाहौर

Que.- हाल ही में माउंट इली लेवोटोलोक ज्वालामुखी फटा है यह किस देश में है

(A) इटली

(B) इंडोनेशिया

(C) अमरीका

(D) अफ्रीका

Answer : इंडोनेशिया

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने द्वारे सरकार अभियान शुरू किया

(A) हरियाणा

(B) पश्चिम बंगाल

(C) महाराष्ट्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : पश्चिम बंगाल