May 20, 2024

08 December 2020 Current Affairs in Hindi | 08 December 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में रवि पटवर्धन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) पत्रकार

(B) गायक

(C) अभिनेता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अभिनेता

Que.- हाल ही में RBI ने किस बैंक को डिजिटल जेनरेटिंग गतिविधियाँ रोकने को कहा है

(A) ICICI बैंक

(B) HDFC बैंक

(C) SBI

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : HDFC बैंक

Que.- हाल ही में किस राज्य ने प्रवासी पक्षियों को बचाने के लिए पक्षी उत्सव आयोजित करने की घोषणा की है ?

(A) मणिपुर

(B) बिहार

(C) ओडिशा

(D) मध्य प्रदेश

Answer : बिहार

Que.- हाल ही में भारत ने किस राज्य में बिजली बितरण के लिए ADR के साथ 132.8 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?

(A) ओडिशा

(B) पंजाब

(C) राजस्थान

(D) मेघालय

Answer : मेघालय

Que.- हाल ही में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया गया है

(A) 05 दिसंबर

(B) 07 दिसंबर

(C) 06 दिसंबर

(D) 08 दिसंबर

Answer : 07 दिसंबर

Que.- हाल ही में किस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जाएगा ?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) पंजाब

(D) राजस्थान

Answer : पश्चिम बंगाल

Que.- हाल ही में किस बैंक ने ऋण प्रबंधन समाधान ILens – The leading Solution लांच किया है ?

(A) PNB

(B) ICICI बैंक NB

(C) SBI

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : PNB

Que.- हाल ही में दुनिया में सबसे छोटी प्रजाति के बन्दर कहाँ पाए गये हैं ?

(A) अमेरिका

(B) जापान

(C) ब्रिटेन

(D) अफ्रीका

Answer : ब्रिटेन

Que.- हाल ही में स्लैब निर्मित मास की बिक्री को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन बना है ?

(A) चीन

(B) जापान

(C) सिंगापुर

(D) मणिपुर

Answer : सिंगापुर

Que.- हाल ही में भारत द्वारा 2021 गणतंत्र दिवस परेड पर किसे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है ?

(A) योशिहिड़े सुगा

(B) बोरिस जॉनसन

(C) व्लादिमीर पुतिन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : बोरिस जॉनसन

Que.- हाल ही में किस सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म ने लाइव रूम नामक फीचर लांच किया है ?

(A) फेसबुक

(B) Instagram

(C) ट्विटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : Instagram

Que.- हाल ही में 2021 में फीफा क्लब विश्वकप की मेजबानी कौन करेगा ?

(A) जर्मनी

(B) जापान

(C) फ्रांस

(D) रूस

Answer : जापान

Que.- हाल ही में किस देश ने अपने सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है ?

(A) सिंगापुर

(B) फ़िनलैंड

(C) जापान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : फ़िनलैंड

Que.- मेगावाट के अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र की नीव रखी है ?

(A) गुजरात

(B) हरियाणा

(C) कर्नाटक

(D) राजस्थान

Answer : कर्नाटक