May 20, 2024

21November 2020 Current Affairs in Hindi | 21 November 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने पोषित परिवार सुपोषित प्रदेश अभियान की शुरुआत की है ?

(A) उत्तराखंड

(B) राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश

(D) उतर प्रदेश

Answer : मध्य प्रदेश

Que.- हाल ही में केंद्र सरकार ने किस पक्षी को बचाने के लिए पंचवर्षीय योजना शुरू की है ?

(A) गौरैया

(B) गिद्ध

(C) मोर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : गिद्ध

Que.- हाल ही में किस देश ने पेट्रोल डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ।

(A) ब्राजील

(B) चीन

(C) ब्रिटेन

(D) भारत

Answer : ब्रिटेन

Que.- हाल ही में किस देश के सांसदों ने ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए जलवायु आपातकाल की घोषणा की है ?

(A) रूस

(B) सिंगापुर

(C) जापान

(D) ब्राजील

Answer : जापान

Que.- हाल ही में दक्षिण चीन सागर में चीन के प्रभाव को कम करने के लिए जापान और किस देश ने रक्षा सौदा किया है ?

(A) वियतनाम

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) सिंगापुर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ऑस्ट्रेलिया

Que.- ल ही में लोकतंत्र के स्वर नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है

(A) रामनाथ कोविंद

(B) एम वेंकैया नायडू

(C) राजनाथ सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : राजनाथ सिंह

Que.- हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस राज्य में कनेक्टिविटी सुधार के लिए 120 मिलियन डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किये है ?

(A) मेघालय

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) केरल

Answer : मेघालय

Que.- हाल ही में किस राज्य की सूर सरोवर झील को रामसर साइट का दर्जा दिया गया है ?

(A) कर्नाटक

(B) उत्तर प्रदेश

(C) केरल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वाणिज्य खनन के लिए कितने कोयला खानों की नीलामी की गयी ?

(A) 19

(B) 16

(C) 17

(D) 18

Answer : 19

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने पाले प्रगति कार्यों की निगरानी और सुधार के लिए दो मोबाइल एपलीकेशन लांच की हैं ?

(A) मणिपुर

(B) ओडिशा

(C) तेलंगाना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : तेलंगाना

Que.- हाल ही में वैश्विक रिश्वत जोखिम सूचकांक में भारत का कौनसा स्थान रहा है ?

(A) 77 वां

(B) 63 वां

(C) 52 वां

(D) 83 वां

Answer : 77 वां

Que.- हाल ही में अफ्रीका औद्योगिकीकरण दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 18 नवम्बर

(B) 17 नवम्बर

(C) 19 नवम्बर

(D) 20 नवम्बर

Answer : 20 नवम्बर

Que.- हाल ही में बार्कलेज ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) -7.1 %

(B) -6.4 %

(C) -5.9 %

(D) -4.8 %

Answer : -6.4 %

Que.- हाल ही में तटीय सुरक्षा पुलिस ने कर्नाटक के किस शहर में मछुआरों के लिए कडालु एप लांच की है ?

(A) मंगलूरू

(B) उडुपी

(C) रायचुर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उडुपी