June 2, 2024

23 October 2020 Current Affairs in Hindi | 23 October 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- साल 2019 में घरेलू सैलानियों को आकर्षित करने में किसने टॉप किया ?

(A) तमिलनाडु

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) उत्तर प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- टैक्स भुगतान के लिए चेहरे की पहचान करने वाला विश्व पहला देश कौन बना ?

(A) न्यूजीलैंड

(B) सिंगापुर

(C) अमेरिका

(D) जापान

Answer : सिंगापुर

Que.- निम्न में से किस उद्देश्य से मेरी सहेली नामक एक नई पहल शुरू की है ।

(A) रोजगार के लिए महिलओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना

(B) बालिकाओ में स्व – रक्षण कौशल विकसित करना

(C) ट्रेनों में बात्रा करने वाली महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करना

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : ट्रेनों में बात्रा करने वाली महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करना

Que.- निम्न में से किस युद्धपोत को हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा ?

(A) INS करवत्ती

(B) INS कमोर्ता

(C) INS कदमत

(D) INS किलतान

Answer : INS करवत्ती

Que.- निम्न में से किसने अपनी आत्मकथा Portraits or Power का विमोचन किया !

(A) रघुराम राजन

(B) रंजन गोगोई

(C) गिरीशचंद्र मुर्मू

(D) एनके सिंह

Answer : एनके सिंह

Que.- IPL मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज़ कौन बन गए हैं ।

(A) कगिस रबाडा

(B) मोहम्मद शमी

(C) मोहम्मद सिराज

(D) युजवेंद्र चहल

Answer : मोहम्मद सिराज

Que.- हाल ही में इंटरनेशनल एयर राइफल चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल किसने जीता ?

(A) हीना सिधू

(B) एलावेनिल वलारिवन

(C) अंजलि भागवत

(D) अपूर्वी चंदेला

Answer : एलावेनिल वलारिवन

Que.- प्रधानमंत्री निम्न में से किस राज्य में किसान सूर्योदय योजना का शुभारंभ करेंगे ?

(A) महाराष्ट्र

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश

Answer : गुजरात

Que.- दुर्गा पूजा निम्न में से किस राज्य का एक पवित्र त्योहार है ?

(A) गुजरात

(B) ओडिशा

(C) प.बंगाल

(D) तेलंगाना

Answer : प.बंगाल