June 2, 2024

1 January 2021 Current Affairs in Hindi | 1 January 2021 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में रिवर क्रूज ब्रह्मपुत्र मुकुता का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?

(A) मेघालय

(B) असम

(C) पश्चिम बंगाल

(D) केरल

Answer : असम

Que.- हाल ही में किसे विश्व संगीत समारोह में तानसेन सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

(A) प . सतीश व्यास

(B) अजय शर्मा

(C) हेमंत कुमार पांडे

(D) पीयूष गोयल

Answer : प . सतीश व्यास

Que.- हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने किस रक्षा कंपनी को ग्रीन चैनल का दर्जा दिया है ?

(A) भारत डायनमिक्स लिमिटेड

(B) L&T डिफेंस

(C) महिन्द्रा डिफेन्स सिस्टम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : L&T डिफेंस

Que.- हाल ही में मायिलादुतुरई किस राज्य का 38 वां जिला बना है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) केरल

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में इंदिरा जोसेफ वेनियूर का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

(A) लेखक

(B) ब्रॉडकास्टर

(C) इतिहासकार

(D) पत्रकार

Answer : ब्रॉडकास्टर

Que.- हाल ही में किस राज्य ने सभी राज्य संचालित मदरसों को समाप्त करने और सामान्य स्कूलों में परिवर्तित करने के लिए विधेयक पारित किया है ?

(A) हरियाणा

(B) असम

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer : असम

Que.- हाल ही में महाराष्ट्र के किस आदिवासी शहर ने मिनी महाबलेश्वर का टैग अर्जित किया है ?

(A) अकोला

(B) जौहर

(C) उदगीर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : जौहर

Que.- हाल ही में ग्लोब सॉकर अवार्डस में प्लेयर ऑफ़ द सेंचुरी पुरस्कार किसने जीता है ?

(A) लियोनल मैसी

(B) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

(C) रॉबर्ट लेवानडॉस्की

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Que.- हाल ही में प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) रोबिन मित्तल

(B) प्रतीक शर्मा

(C) बी . के . यादव

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : बी . के . यादव

Que.- हाल ही में किस बैंक ने खुदरा ग्राहकों को लोन देने के लिए डिजिटल लेंडिंग प्लेटफ़ॉर्म शुरू किया है ?

(A) SBI

(B) बैंक ऑफ़ बडौदा

(C) PNB

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : बैंक ऑफ़ बडौदा

Que.- हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे अगले छ महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया है ?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) लद्दाख

(C) नागालैंड

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नागालैंड

Que.- हाल ही में किस देश ने फाइव आइज के पांच देशों वाले गठबंधन में शामिल होने के संकेत दिए हैं ?

(A) जापान

(B) फ्रांस

(C) चीन

(D) रूस

Answer : जापान

Que.- हाल ही में भारत के सबसे ऊंचे मौसम विज्ञान केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

(A) मनाली

(B) श्री नगर

(C) लेह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लेह

Que.- हाल ही में किस फूल की नई प्रजाति पोर्टलका लालजी खोजी गयी है ?

(A) गेंदा

(B) सन रोज

(C) सूरजमुखी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सन रोज

Que.- हाल ही में | Can Upon a lighthouse नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) लक्ष्मण नारायण

(B) सुदीप खन्ना

(C) शांतनु नायडू

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : शांतनु नायडू