September 21, 2024

14 December 2020 Current Affairs in Hindi | 14 December 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- एक अध्ययन के अनुसार सिधु घाटी सभ्यता के लोगों के आहार में किस पशु का मास व्यापक रूप में शामिल था ?

(A) सूअर

(B) बकरी

(C) गाय

(D) हाथी

Answer : गाय

Que.- हाल ही में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया गया ?

(A) 14 दिसम्बर

(B) 13 दिसम्बर

(C) 11 दिसम्बर

(D) 12 दिसम्बर

Answer : 14 दिसम्बर

Que.- हाल ही में युवा गणितज्ञों के लिये रामानुजन पुरस्कार 2020 किसको दिया गया !

(A) डॉ कैरोलिना अरुजो

(B) एडम हार्पर

(C) रिताबता मुंशी

(D) आनंद कुमार

Answer : डॉ कैरोलिना अरुजो

Que.- निम्न में से कौन सी भाषा विश्व में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बन गयी है ।

(A) ऊर्दू

(B) मंदारिन

(C) हिन्दी

(D) अंग्रेजी

Answer : हिन्दी

Que.- निम्न में से किस राज्य की सरकार ने राज्य में शादी समारोह के लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया ?

(A) महाराष्ट्र

(B) राजस्थान

(C) कर्नाटक

(D) गुजरात

Answer : गुजरात

Que.- पुणे की किस कंपनी mRNA वैक्सीन का विकास कर रही है ।

(A) जिनोचा

(B) मॉडर्ना

(C) केडिला

(D) जाइडस

Answer : जिनोचा

Que.- हाल ही में श्वाब फाउंडेशन की ओर से स्थापित 2020 का सामाजिक उदयमी पुरस्कार किसको प्रदान किया गया

(A) अशरफ पटेल

(B) अहमद पटेल

(C) विकास पटेल

(D) सुनिल शेट्टी

Answer : अशरफ पटेल

Que.- भारत 42 वां संचार उपग्रह किस उद्देश्य से लॉन्च करेगा ?

(A) जमीन परिसीमन करने की लिए

(B) जम्मू कश्मीर में सी बैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए

(C) अंडमान – निकोबार और लक्षद्वीप के लिए विस्तारित – सी बैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : अंडमान – निकोबार और लक्षद्वीप के लिए विस्तारित – सी बैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए

Que.- हाल ही में सरीसृप और छोटे स्तनधारियों के लिये पहला इको – ब्रिज कहाँ बनाया गया ?

(A) उत्तराखंड

(B) सिक्किम

(C) मेघालय

(D) असम

Answer : उत्तराखंड

Que.- नाना अडो डकवा किस देश के राष्ट्रपति चुने गए ?

(A) घाना

(B) बेनिन

(C) टोगो

(D) बुर्किना फासो

Answer : घाना

Que.- निम्न में से किस गैर – सरकारी संस्था ने अगले परिसीमन के लिये सुझाव दिये हैं ?

(A) अमर्त्य सेन फाउंडेशन

(B) जमनादास फाउंडेशन

(C) विकास बर्तुल ट्रष्ट

(D) प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन

Answer : प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन

Que.- हाल ही में दुनिया के तीसरे ध्रुव पर यानी तिब्बती पठार पर

(A) बर्फ के पिघलने की दर काफी बढ़ी है

(B) बर्फ के जमा होने का सकारात्मक परिणाम सामने आया है ।

(C) कोई बदलाव नहीं हुआ है ।

(D) कभी बर्फ पिघलने लगती है तो कभी जम जाती है ।

Answer : बर्फ के पिघलने की दर काफी बढ़ी है

Que.- ल ही में सुर्खियों में रही द मेकिंग ऑफ आधार वर्ल्ड लार्जेस्ट आईडेंटिटी प्लेटफार्म पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) नंदन नीलेकणि

(B) रामसेवक शर्मा

(C) अमिताभ कात

(D) राजीव महर्षि

Answer : रामसेवक शर्मा