June 2, 2024

01 October 2020 Current Affairs in Hindi | 01 October 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस कब मनाया गया ?

(A) 27 सितंबर

(B) 25 सितंबर

(C) 29 सितंबर

(D) 1 अक्टूबर

Answer : 1 अक्टूबर

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहे शब्द स्क्रब टाइफस के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही है ?

(A) एक विशाल गिलहरी

(B) चंदन के पेड़ का एक रोग

(C) बैक्टीरिया का संक्रामक रोगों

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : बैक्टीरिया का संक्रामक रोगों

Que.- भारत सिग सॉर असॉल्ट राइफल कहाँ से खरीदेगा ?

(A) रूस

(B) फ्रांस

(C) अमेरिका

(D) इजरायल

Answer : अमेरिका

Que.- वर्ष 2019-20 सत्र के लिये ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन प्लेयर ऑफ द ईयर के रूप में किसको चुना गया ?

(A) गुरप्रीत सिंह संधू

(B) अनिरुद्ध थापा

(C) निशु कुमार

(D) सुनिल छेत्री

Answer : गुरप्रीत सिंह संधू

Que.- अखिल भारतीय नेचर केयर फाउंडेशन ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष कौन चुने गए थे

(A) सी राजगोपालाचारी

(B) महात्मा गांधीजी

(C) डॉ . बी आर अम्बेडकर

(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू

Answer : महात्मा गांधीजी

Que.- अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2020 की थीम क्या रखी गई है ?

(A) संकट में दुनिया के लिए शब्दों की तलाश करना

(B) अनुवाद तथा देशज भाषाएँ

(C) युवाओं के लिए सुरक्षित स्थान

(D) सीमाओं से परे भाषाओं का विकास

Answer : संकट में दुनिया के लिए शब्दों की तलाश करना

Que.- RBI ने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए किसको चुना है ?

(A) अक्षय कुमार

(B) अमिताभ बच्चन

(C) सलमान खान

(D) आमिर खान

Answer : अमिताभ बच्चन

Que.- दीपा मलिक का नाम निम्न में से किस खेल के साथ जुड़ा है ।

(A) स्वीमिंग

(B) जेवलिन श्रो

(C) गोला फेंक

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

Que.- डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज -4 की शुरुआत किसने की ?

(A) मनोज मुकुद नरवणे

(B) राजनाथ सिंह

(C) बिपिन रावत

(D) अमित शाह

Answer : राजनाथ सिंह

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहा सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) छत्तीसगढ़

(D) राजस्थान

Answer : राजस्थान

Que.- भारत जलवायु परिवर्तन से निपटने की वैश्विक लड़ाई में अग्रणी होने पर किस देश के साथ सहमत हुआ ?

(A) अमेरिका

(B) डेनमार्क

(C) स्विट्जरलैंड

(D) स्वीडन

Answer : डेनमार्क

Que.- हाल ही सैयदा अनवरा तैमूर का निधन हो गया , वे किस राज्य की एकमात्र CM थी ?

(A) बिहार

(B) त्रिपुरा

(C) असम

(D) प.बंगाल

Answer : असम

Que.- महाराष्ट्र सरकार ने किसको वर्ष 2020-21 के लिए लता मंगेशकर पुरस्कार देने की घोषणा की ?

(A) अनुराधा पौडवाल

(B) उषा मंगेशकर

(C) श्रेया घोषाल

(D) अलका यागनिक

Answer : उषा मंगेशकर