May 17, 2024

13 December 2020 Current Affairs in Hindi | 13 December 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में वालमार्ट ने किस देश से 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है ?

(A) जापान

(B) अमेरिका

(C) भारत

(D) रूस

Answer : भारत

Que.- हाल ही में किसे टाइम पत्रिका ने बिजनेसपर्सन ऑफ़ द इयर नामित किया है ?

(A) एरिक युआन

(B) जैक डोर्सी

(C) रिचर्ड हैली

(D) इनमें से कोई नही

Answer : एरिक युआन

Que.- हाल ही में बांग्लादेश और किस देश ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?

(A) नेपाल

(B) म्यांमार

(C) भूटान

(D) असम

Answer : भूटान

Que.- हाल ही में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) डेविड वार्नर

(B) डेविड मिलर

(C) क्विंटन डी कॉक

(D) एबी डीविलियर्स

Answer : क्विंटन डी कॉक

Que.- हाल ही में 100 % ऑर्गेनिक दर्जा पाने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना है ?

(A) चंडीगढ़

(B) लक्षद्वीप

(C) दिल्ली

(D) मुंबई

Answer : लक्षद्वीप

Que.- हाल ही में केंद्र सरकार ने देश भर में कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलने की घोषणा की है ।

(A) 750

(B) 1000

(C) 950

(D) 850

Answer : 1000

Que.- हाल ही में सस्टेनेवल माउंटेन डेवलपमेंट समिट का 9 वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?

(A) श्री नगर

(B) देहरादून

(C) शिमला

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : देहरादून

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने सर्वे ऑफ़ इंडिया के साथ समझौता किया है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) म्यांमार

Answer : आंध्र प्रदेश

Que.- हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

(A) IDBI बैंक

(B) HDFC बैंक

(C) BOB बैंक

(D) PNB

Answer : HDFC बैंक

Que.- हाल ही में किसे WTA प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

(A) सेरेना विलियम्स

(B) सोफिया केनिन

(C) सिमोन हेलप

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सोफिया केनिन

Que.- हाल ही में मंगलेश डबराल का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) गायक

(B) पत्रकार

(C) लेखक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लेखक

Que.- हाल ही में IUCN ने कितनी प्रजातियों को विलुप्त घोषित किया है ?

(A) 27

(B) 24

(C) 31

(D) 28

Answer : 31

Que.- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया

(A) 10 दिसम्बर

(B) 12 दिसम्बर

(C) 11 दिसम्बर

(D) 13 दिसम्बर

Answer : 12 दिसम्बर

Que.- हाल ही में OLA के EV व्यवसाय का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) भावीश अग्रवाल

(B) सिद्धांत बंसल

(C) जूलियन गेफर्ड

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : जूलियन गेफर्ड