May 20, 2024

13 November 2020 Current Affairs in Hindi | 13 November 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में लोकसेवा प्रसारण दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 11 नवम्बर

(B) 13नवम्बर

(C) 10 नवम्बर

(D) 12 नवम्बर

Answer : 12 नवम्बर

Que.- हाल ही में किस राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा खिलौना संग्रहालय बनाया जाएगा ?

(A) झारखंड

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश

Answer : गुजरात

Que.- हाल ही में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नामित किया गया है ?

(A) रोहन पाठक

(B) काश पटेल

(C) अनमोल त्यागी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : काश पटेल

Que.- हाल ही में किस राज्य ने प्रवासी पक्षियों विशेष रूप से अमूर फाल्कन के शिकार के विरुद्ध चेतावनी जारी की है ?

(A) गुजरात

(B) कर्नाटक

(C) त्रिपुरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : त्रिपुरा

Que.- हाल ही में किस राज्य में राइट टू रिकॉल विधेयक पारित किया गया

(A) उत्तराखंड

(B) हरियाणा

(C) महाराष्ट्र

(D) उतर प्रदेश

Answer : हरियाणा

Que.- हाल ही में 2021 में अंतर्राष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?

(A) गुवाहाटी

(B) गोरखपुर

(C) जबलपुर

(D) बीजापुर

Answer : गोरखपुर

Que.- हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल है ?

(A) UAE

(B) ईराक

(C) बहरीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : बहरीन

Que.- हाल ही में अंतरराज्यीय प्रवासी नीति सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?

(A) राजस्थान

(B) आंध्र प्रदेश

(C) केरल

(D) उतर प्रदेश

Answer : केरल

Que.- हाल ही में विद्या बालन की कौनसी फिल्म ऑस्कर नामांकन के लिए पात्र हो गयी है :

(A) नटखट

(B) चटनी

(C) तांडव

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नटखट

Que.- हाल ही में किस राज्य ने नृत्य शास्त्र पौराणिक कॉफ़ी टेबल बुक लांच की है ?

(A) राजस्थान

(B) छत्तीसगढ़

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer : छत्तीसगढ़

Que.- हाल ही में |TTF महिला विश्वकप खिताब किसने जीता है ?

(A) सुन विशा

(B) चेन मेंग

(C) नाओमी ओसाका

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : चेन मेंग

Que.- हाल ही में भारतीय नौसेना ने 5 वीं स्कोपीन पनडुब्बी Vagir का कहाँ जलावरण किया है ?

(A) मुंबई

(B) कोलकाता

(C) कोच्चि

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : मुंबई