May 19, 2024

10 November 2020 Current Affairs in Hindi | 10 November 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में किस पेमेंट बैंक ने भारती एक्सा के साथ साझेदारी की है ?

(A) paytm पेमेंट बैंक

(B) एयरटेल पेमेंट बैंक

(C) फिनो पेमेंट बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : एयरटेल पेमेंट बैंक

Que.- हाल ही में किस राज्य के पूर्व मख्यमंत्री साँचामन लियो का निधन हुआ है ?

(A) नागालैंड

(B) मणिपुर

(C) सिक्किम

(D) भूटान

Answer : सिक्किम

Que.- हाल ही में भारत की पहली सौर आधारित जल आपूर्ति परियोजना का शुभारम्भ कहाँ हुआ है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) नागालैंड

(C) महाराष्ट्र

(D) उतर प्रदेश

Answer : अरुणाचल प्रदेश

Que.- हाल ही में सुदर्शन रतन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) फिल्म निर्माता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : फिल्म निर्माता

Que.- हाल ही में पेरिस मास्टर 2020 का खिताब किसने जीता है ?

(A) अलेक्जेंदर ज्वेरेव

(B) डेनियल मेडवेडेव

(C) राफेल नडाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : डेनियल मेडवेडेव

Que.- हाल ही में किस राज्य को राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 के तहत सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया ?

(A) महाराष्ट्र

(B) तमिलनाडु

(C) पश्चिम बंगाल

(D) गुजरात

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 08 नवम्बर

(B) 10 नवम्बर

(C) 09 नवम्बर

(D) 07 नवम्बर

Answer : 09 नवम्बर

Que.- हाल ही में 09 नवम्बर को किस राज्य का 20 वां स्थापना दिवस मनाया गया है ?

(A) झारखंड

(B) छत्तीगढ़

(C) उत्तराखंड

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उत्तराखंड

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की है ।

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) हरियाणा

(D) झारखंड

Answer : मध्य प्रदेश

Que.- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के लिए मुफ्त wifi सेवा लांच की है ?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) महाराष्ट्र

(D) उत्तराखंड

Answer : उत्तराखंड

Que.- ETT Rasaathi : The Other Side of a Transgender नामक उपन्यास किसने लिखा है ?

(A) ग्यानेंद्रो निगोबम

(B) दिलीप रथ

(C) ससिद्रन कल्लिकेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ससिद्रन कल्लिकेल

Que.- हाल ही में किस देश के क्रिकेटर एल्टन चिगुम्युरा ने सन्यास लेने की घोषणा की है ।

(A) न्यूजीलैंड

(B) जिम्याब्बे

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) अमरीका

Answer : जिम्याब्बे

Que.- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस मंत्रालय का नाम बदलने की घोषणा की है ।

(A) शिपिंग मंत्रालय

(B) वित्त मंत्रालय

(C) कृषि मंत्राल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : शिपिंग मंत्रालय

Que.- हाल ही में किस राज्य में मछुआरों के जीवन में शुधार के लिए परिवर्तनम योजना का शुभारम्भ हुआ है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) राजस्थान

(D) केरल

Answer : केरल