September 21, 2024

09 November 2020 Current Affairs in Hindi | 09 November 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति कौन बने ?

(A) कमला हैरिस

(B) जो बाइडेन

(C) डोनाल्ड ट्रम्प

(D) हिलेरी क्लिंटन

Answer : जो बाइडेन

Que.- हाल ही में स्वच्छ वायु सडक अभियान कहाँ शुरू किया गया ?

(A) मुंबई

(B) नई दिल्ली

(C) अहमदाबाद

(D) बेंगलुरु

Answer : बेंगलुरु

Que.- हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ किसने ली ?

(A) पी सी घोष

(B) यशवर्धन कुमार सिन्हा

(C) बिमल जुल्का

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : यशवर्धन कुमार सिन्हा

Que.- UPI पेमेंट के लिए 5 बैंकों के साथ साझेदारी किसने की ?

(A) Whatsapp

(B) Google

(C) Microsoft

(D) Paytm

Answer : Whatsapp

Que.- प्रतिष्ठित भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार से किसको सम्मानित किया गया ?

(A) सोनु सूद

(B) अक्षय कुमार

(C) सुनील शेट्टी

(D) परेश रावल

Answer : सुनील शेट्टी

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहा पक्के टाइगर रिज़र्व किस राज्य में स्थित है ?

(A) कर्नाटक

(B) असम

(C) बिहार

(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer : अरुणाचल प्रदेश

Que.- टारबॉल के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही है ?

(A) यह प्रकाश अवशोषित करने वाले छोटे कार्बोनेसिअस कण हैं

(B) यह विकसित किये गए सीड बोल का नाम है ।

(C) यह मेढ़क की एक नई प्रजाति का नाम है ।

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : यह प्रकाश अवशोषित करने वाले छोटे कार्बोनेसिअस कण हैं

Que.- दिसंबर 2021 में G – 20 देशों की अध्यक्षता किसको मिलेगी ?

(A) भारत

(B) इटली

(C) फ्रांस

(D) अमेरिका

Answer : इटली

Que.- द सोल ऑफ़ इंडिया और द न्यू स्पिरिट के लेखक कौन है ?

(A) चितरंजन दास

(B) गोपालकृष्ण गोखले

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) बिपिनचंद्र पाल

Answer : बिपिनचंद्र पाल

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहे रामकुमार किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी है ?

(A) टेनिस

(B) शतरंज

(C) गोल्फ़

(D) बैडमिंटन

Answer : टेनिस

Que.- हाल ही में विश्व उर्दू दिवस कब मनाया गया ?

(A) 6 नवंबर

(B) 8 नवंबर

(C) 9 नवंबर

(D) 7 नवंबर

Answer : 9 नवंबर

Que.- हाल ही में प्रशासनिक और बजटीय प्रश्न पर संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में किसे चुना गया है ?

(A) टीएस त्रिमूर्ति

(B) अंजना कपूर

(C) विदिशा मैत्रा

(D) सीमा अडवानी

Answer : विदिशा मैत्रा

Que.- हाल ही में यूवी -360 सेनेटाइजर मॉडयूल रॉबोट तैयार करने में किसने सफलता हासिल की ?

(A) मुंबई विश्वविद्यालय- मुंबई

(B) श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय- तिरुपति

(C) शिवाजी विश्वविद्यालय- कोल्हापुर

(D) आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय- गुंटूर

Answer : शिवाजी विश्वविद्यालय- कोल्हापुर