May 19, 2024

02 December 2020 Current Affairs in Hindi | 02 December 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में BSF का 56 वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 29 नवंबर

(B) 01 दिसंबर

(C) 30 नवंबर

(D) 28 नवंबर

Answer : 01 दिसंबर

Que.- हाल ही में सहकारी क्षेत्र की क्षमता के विकास में मदद के लिए सहकार प्रज्ञा पहल किसने शुरू की है ?

(A) पीयूष गोयल

(B) राजनाथ सिंह

(C) नरेंद्र सिंह तोमर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नरेंद्र सिंह तोमर

Que.- हाल ही में किस राज्य ने 01 दिसंबर को अपना राज्य दिवस मनाया है ?

(A) राजस्थान

(B) नागालैंड

(C) ओडिशा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नागालैंड

Que.- हाल ही में किस राज्य ने छोटे विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए जगन्ना थोडू योजना शुरू की है ?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) आंध्र प्रदेश

(D) राजस्थान

Answer : आंध्र प्रदेश

Que.- हाल ही में बोउवा डोप का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) फुटबॉलर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : फुटबॉलर

Que.- हाल ही में जेम्स वोल्फेसन का निधन हुआ है वे किस संगठन के प्रमुख थे ?

(A) ADB

(B) विश्व बैंक

(C) WHO

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : विश्व बैंक

Que.- हाल ही में किस देश ने निशुल्क Cavid – 19 वैक्सीन की खुराक प्रदान करने की घोषणा की है ?

(A) अमेरिका

(B) इटली

(C) बांग्लादेश

(D) अफ्रीका

Answer : बांग्लादेश

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की घोषणा की है

(A) हरियाणा

(B) पश्चिम बंगाल

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

Answer : पश्चिम बंगाल

Que.- हाल ही में बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2020 का खिताब किसने जीता है ?

(A) मैक्स वटंप्पन

(B) लुईस हैमिल्टन

(C) बाल्टेरी बोटास

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लुईस हैमिल्टन

Que.- हाल ही में नेशनल डेयरी डिवलपमेंट बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) वर्षा जोशी

(B) शिखर मित्तल

(C) शिवकांत शर्मा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : वर्षा जोशी

Que.- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सूर्यधार झील का लोकार्पण किया है

(A) राजस्थान

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) गुजरात

(D) उत्तराखंड

Answer : उत्तराखंड

Que.- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ परमाणु ऊर्जा समझौते को 10 साल के लिए विस्तारित किया है

(A) चीन

(B) जापान

(C) अमेरिका

(D) रूस

Answer : अमेरिका

Que.- हाल ही में किस कंपनी को ब्रह्मपुत्र नदी पर देश के सबसे बड़े सड़क पुल के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट मिला है ?

(A) अडानी ग्रुप

(B) L & T

(C) भारत डायनामिक्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : L & T

Que.- हाल ही में बॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

(A) नरेंद्र माहेश्वरी

(B) अनिल चौधरी

(C) अच्युत सामंत

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अच्युत सामंत