June 12, 2024

04 October 2020 Current Affairs in Hindi | 04 October 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में पथश्री अभियान का शुभारंभ किसने किया ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) मध्य प्रदेश

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

Answer : पश्चिम बंगाल

Que.- भारत 100 – बेड वाले अस्पताल और 22,000 सीटों वाले स्टेडियम का निर्माण कहाँ करेगा ?

(A) श्रीलंका

(B) मालदीव

(C) नेपाल

(D) बांग्लादेश

Answer : मालदीव

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहा सित्वे बंदरगाह किस देश में स्थित है ?

(A) श्रीलंका

(B) भारत

(C) म्यामार

(D) बांग्लादेश

Answer : म्यामार

Que.- देवयानी खोबरागड़े को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया ?

(A) थाईलैंड

(B) मलेशिया

(C) इंडोनेशिया

(D) कंबोडिया

Answer : कंबोडिया

Que.- हाल ही में कृतज्ञता पोर्टल किसने लॉन्च किया ?

(A) ममता बनर्जी

(B) सर्बानंद सोनोवाल

(C) योगी आदित्यनाथ

(D) पेमा खांडू

Answer : सर्बानंद सोनोवाल

Que.- निम्न में से किसने भारत में अपने मानवाधिकार अभियानों और अनुसंधान कार्यों को बंद कर दिया है ?

(A) UNESCO

(B) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद

(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(D) एमनेस्टी इंटरनेशनल

Answer : एमनेस्टी इंटरनेशनल

Que.- SFMS पर डॉक्यूमेंट एम्बेडिंग फेसिलिटी वाला देश का पहला बैंक कौन बना ?

(A) IDBI बैंक

(B) देना बैंक

(C) इंडियन बैंक

(D) बैंक ऑफ़ बरोड़ा

Answer : IDBI बैंक

Que.- बंगाल पीयरलेस ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ?

(A) एम एस धोनी

(B) सौरव गांगुली

(C) वीरेंद्र सहवाग

(D) सुरेश रैना

Answer : सौरव गांगुली

Que.- 2025 में इसरो के शुक्र मिशन में कौन सा देश हिस्सा लेगा ?

(A) रूस

(B) जापान

(C) UAE

(D) फ्रांस

Answer : फ्रांस

Que.- निम्न में से किस देश ने गोहत्या पर प्रतिबंध लगाया ?

(A) भारत

(B) चीन

(C) श्रीलंका

(D) पाकिस्तान

Answer : श्रीलंका

Que.- बोंगोसागर नौसैनिक अभ्यास कहाँ आरंभ हुआ ?

(A) बंगाल की खाड़ी में

(B) मालाबार तट पर हिन्द महासागर में

(C) कच्छ के पास अरब सागर में

(D) ओमान की खाड़ी में

Answer : बंगाल की खाड़ी में

Que.- किस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की ?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) आंध्र प्रदेश

(D) तेलंगाना

Answer : आंध्र प्रदेश

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहे शब्द कनकलता बरुआ के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही है ?

(A) भारतीय तटरक्षक बल का तेज गति से गश्त करने वाले पोत

(B) अमेरिका में नियुक्त भारतीय राजदूत महिला

(C) दवा के निर्माण हेतु उपयोगी एक औषधीय पौधा

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : भारतीय तटरक्षक बल का तेज गति से गश्त करने वाले पोत