September 21, 2024

30 October 2020 Current Affairs in Hindi | 30 October 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में तूफ़ान जेटा ने किस देश को अपनी चपेट में लिया है ?

(A) फ्रांस

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) चीन

Answer : अमेरिका

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने 300 जिला परिषद स्कूलों को मॉडल स्कूल में बदलने की घोषणा की है ?

(A) ओडिशा

(B) तमिलनाडु

(C) महाराष्ट्र

(D) मध्य प्रदेश

Answer : महाराष्ट्र

Que.- हाल ही में किस ।।। ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ समझौता किया है ?

(A) IIT मुंबई

(B) IIT कानपुर

(C) IIT दिल्ली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : IIT कानपुर

Que.- हाल ही में किसने फिर से नए लॉकडाउन की घोषणा की है ।

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नही

Answer : उपर्युक्त दोनों

Que.- हाल ही में किस यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफ़ेसर योगेश त्यागी को पद का दुरुपयोग करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है ?

(A) BHU

(B) IGNOU

(C) दिल्ली यूनिवर्सिटी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : दिल्ली यूनिवर्सिटी

Que.- हाल ही में युवा अधिवक्ता कल्याण कोष का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?

(A) ओडिशा

(B) तमिलनाडु

(C) आंध्र प्रदेश

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में SCO मंत्रियों की 19 वीं बैठक की मेजबानी किसने की थी ?

(A) जापान

(B) चीन

(C) भारत

(D) अमेरिका

Answer : भारत

Que.- हाल ही में चौथे इंडिया एनर्जी फोरम का उद्घाटन किसने किया है ?

(A) एस जयशंकर

(B) नरेंद्र मोदी

(C) राजनाथ सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नरेंद्र मोदी

Que.- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सुमंगल वेब पोर्टल लांच किया है ?

(A) उत्तराखंड

(B) गुजरात

(C) ओडिशा

(D) महाराष्ट्र

Answer : ओडिशा

Que.- हाल ही में चालू वित्त वर्ष में भारतीय इस्पात का सबसे बड़ा खरीददार कौन बना है ?

(A) बांग्लादेश

(B) चीन

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) फ्रांस

Answer : चीन

Que.- हाल ही में DMRC ने किस के साथ मिलकर बहुउद्देशीय स्मार्ट कार्ड लांच किया है ?

(A) ICICI बैंक

(B) HDFC बैंक

(C) SBI कार्ड

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : SBI कार्ड

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की है ?

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- हाल ही में नाईट ऑफ़ द रेस्टलेस स्पिरिट्स नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) जियंत सिंह

(B) ऋषि मित्तल

(C) सरबप्रीत सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सरबप्रीत सिंह

Que.- हाल ही में डॉ तुलसी दास चुघ पुरस्कार 2020 किसने जीता है ?

(A) जयंत शर्मा

(B) डॉ सतीश मिश्रा

(C) सम्बत सुब्बैया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : डॉ सतीश मिश्रा

Que.- हाल ही में हेल्थ केयर कंपनी डॉ ट्रस्ट के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने है ?

(A) विराट कोहली

(B) अक्षय कुमा

(C) रोहित शर्मा

(D) मेहन्द्र सिंह धोनी

Answer : रोहित शर्मा