September 21, 2024

22 September 2020 Current Affairs in Hindi | 22 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में विश्व अल्जाइमर दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 22 सितम्बर

(B) 21 सितम्बर

(C) 20 सितम्बर

(D) 14 सितम्बर

Answer : 21 सितम्बर

Que.- हाल ही में उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर विजिटर सम्मेलन का उदघाटन किसने किया है ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) रमेश पोखरियाल निशंक

(C) रामनाथ कोविंद

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : रामनाथ कोविंद

Que.- हाल ही में किस राज्य में प्रधानमंत्री मोदी ने कोसी रेल मेगा ब्रिज का उद्घाटन किया है ?

(A) झारखंड

(B) बिहार

(C) छत्तीसगढ़

(D) केरल

Answer : बिहार

Que.- हाल ही में नॉर्थन कोलफील्ड्स लिमिटेड ने किस राज्य को 05 करोड़ रुपये अनुदान दिया है ?

(A) केरल

(B) ओडिशा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) झारखंड

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- हाल ही में एलिजाबेथ केरकर का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) इंटीरियर डिज़ाइनर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : इंटीरियर डिज़ाइनर

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने कुपोषित बच्चों वाले परिवारों को गाय देने का फैसला किया है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- हाल ही में किस बैंक ने उभरते उद्यमी व्यवसाय नामक एक नया वर्टीकल स्थापित किया है ?

(A) HDFC बैंक

(B) ICICI बैंक

(C) बंधन बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : बंधन बैंक

Que.- हाल ही में किस क्रिकेटर ने जम्मू कश्मीर में एक क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है ?

(A) विराट कोहली

(B) सुरेश रैना

(C) महेंद्र सिंह धोनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सुरेश रैना

Que.- हाल ही में भारत ने किस देश को 250 मिलियन डॉलर जा सॉफ्ट लोन प्रदान किया है ?

(A) बांग्लादेश

(B) नेपाल

(C) मालदीव

(D) भारत

Answer : मालदीव

Que.- हाल ही में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी किस शहर में स्थापित की जायेगी ?

(A) गुडगाँव

(B) नॉएडा

(C) वाराणसी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नॉएडा

Que.- हाल ही में NTRO के नए प्रमुख कौन बने हैं ?

(A) अली खान

(B) उदित सिंघल

(C) अनिल धस्माना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अनिल धस्माना

Que.- हाल ही में किस वित्तीय संस्थान ने BMRCL लाइन में 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है ?

(A) NDB

(B) ADB

(C) वर्ल्ड बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ADB

Que.- हाल ही में फिच सोल्यूशंस ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) -11.5 %

(B) -8.2 %

(C) – 8.6 %

(D) -7.5%

Answer : – 8.6 %

Que.- हाल ही में ITF ने किस कप का नाम बदलकर बिली जीन किंग कप रखा है ?

(A) होपमैन कप

(B) फेड कप

(C) डेविस कप

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : फेड कप

Que.- हाल ही में पाकिस्तान ने किस क्षेत्र को पूर्ण प्रांत का दर्जा देने का निर्णय लिया है ?

(A) सिंध

(B) खैबर पख्तूनख्वा

(C) गिलगित बाल्टिस्तान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : गिलगित बाल्टिस्तान