May 17, 2024

Freelancing Kya Hota Hai? फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने की प्रक्रिया

प्रिय दोस्तों आज के इस दौर नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल है। और अगर किसी तरह से Privet Job प्राप्त कर भी लेते है तो Target  को प्राप्त करना बहुत ही कठिन है।

अगर हम कोई भी अपना खुद का Business लगाते है। तो बहुत बड़ी राशि  खर्च करनी होगी। और यह भी अनुमान नहीं लगा सकते कि Business  में हमें किसी भी प्रकार की सफलता मिल जायेगी । इस कारण अधिकतर लोगों की यह मानसिकता हो गई  है कि Online Earning करना ही अच्छा है ।

आज हम Online Earning के अन्तर्गत आने वाले Freelancing की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले है। हम यह भी जानगें Freelancing क्या है । और इसमें हम किस तरह से पैसा कमा सकते हैं ? और Freelancing से क्या-क्या फायदे है।

Freelancer क्या है?

Freelancer वो होते है जो अपने कार्य को किसी कंपनी में ना जाकर घर पर ही कार्य करके पैसा कमाते है। भले वह Online  हो या Offline हो । उसे हम Freelancer कहेगें।

इसको हम एक उदाहरण से अच्छी तरीके से समझते है। हमें Website में बहुत रूचि है लेकिन हमें वेबसाइट बनानी नहीं आती है। तो हम किसी Website company  से सम्पर्क करतें है लेकिन उसका बजट अधिक होने के कारण  हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश  करेगें जो एक अच्छी वेबसाइट कम बजट में हमें बना कर दे सकें । जो व्यक्ति Freelancer होगा जो Website का कार्य करता हो । तो हम उसे Hire  कर लेगें । अब शायद आपकों Freelancer का मतलब समझ में आ गया होगा।

अगर आपके पास भी कोई  हुनर हो तो या आपने भी कोई  कला सीख रखी हो जिसकी किसी अन्य व्यक्ति को जरूरत हो तो वह आपको पैसा देगा और आप भी एक Freelancer  बन जायेगे।

 

कौन Freelancer बन सकता है?

उपरोक्त जानकारी से मुझे यह विश्वास  है कि आप Freelancer के बारे में जान चुकें है। अब आपको यह जानना होगा कि आप में क्या खुबी या कला है जिसका उपयोग करके लोगों से आपको Online Earning  हो सकती है।

क्या आप एक अच्छे लेखक है ?

क्या आप वेब साइट डवलपर है ?

क्या आप डिजाइनर है ?

क्या आप Excel  के काम में Master है ?

आप जिस कार्य में होशियार  है तो आप भी Freelancing  कर सकते है। आप Freelancing Website  पर जाकर अपनी User ID बनाये अर्थात अपना खाता खोले और अपने कला की अच्छी Profile बनाये । जिसे देखकर लोग आपको काम देगें और उसके बदले में आपको अपने कार्य की तय की गई  राशि  देगें।

Top Freelancer Work –

जैसा कि हमने आपको बताया आप में क्या कला है जिससे आप Online Earning कर सकते है। हम कुछ प्रमुख कार्य निम्नलिखित है जो अभी Freelancing  में बहुत प्रचलित है।

  • Web Designing
  • Web Development
  • Blogging
  • Data Entry
  • Web Designing
  • Logo Design
  • Graphics Designing
  • Mobile App Development
  • Graphics Designing
  • Content Writing
  • Online Teaching
  • Social Media Marketing
  • Accounting Services
  • Photoshop Design
  • Customer Support
  • UI/UX Designing
  • Digital Marketing
  • Marketing Services
  • Video Designing
  • SEO Work

Top Freelance Websites

अगर आपने Freelancing  का कार्य करने का मानस बना लिया है तो आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है । आपको Online ही किसी भी Freelancing Website  पर जाकर अपना खाता खोले और अपनी अच्छी सी Profile  बनाये जिसमें अपनी कला के बारे में जानकारी डाल दे । अब आप Freelancing  बन चुके हो ।

हमने एक Freelancing Website List  तैयार की है जो हमारी नजर में Top Freelance Websites है। निम्न आपको जो सही लगे उस पर आप अपना खाता खोले

  • Freelancer
  • Upwork
  • Fiverr
  • Truelancer
  • DesignHill
  • Toptal
  • Linkedln
  • Peopleperhour
  • TaskRabbit
  • behance
  • Guru.com
  • Design crowd
  • 99designs
  • FlexJobs
  • Indeed

आशा  करता हूँ कि आपको अब समझ में आ गया होगा कि Freelancing Kya Hota Hai?   और हम इस कार्य को कैसे प्रारम्भ कर सकते है। आपको पोस्ट कैसी लगी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर  जरूर करें। धन्यवाद ।