June 2, 2024

21 December 2020 Current Affairs in Hindi | 21 December 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में The Light of Asia : The Poem that defined the Buddha नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) अरविन्द अडिगा

(B) अमीष त्रिपाठी

(C) जयराम रमेश

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : जयराम रमेश

Que.- हाल ही में रिकार्डो रिको को किस खेल से आजीवन प्रतिबंधित किया गया है ?

(A) टेनिस

(B) साइकिलिंग

(C) बैडमिन्टन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : साइकिलिंग

Que.- हाल ही में किस राज्य ने IBM के साथ मिलकर 30000 छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए समझौता किया है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) तेलंगाना

(D) उतर प्रदेश

Answer : तेलंगाना

Que.- हाल ही में डी एथिराज का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) फुटबॉलर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : फुटबॉलर

Que.- हाल ही में एशिया प्रशांत प्रसारण संघ के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

(A) सुरजीत देशवाल

(B) शशि शेखर वेम्पति

(C) मनोज सिंह रावत

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : शशि शेखर वेम्पति

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने कक्षा 12 के छात्रों को 1.3 लाख स्मार्टफोन वितरित किये हैं ?

(A) राजस्थान

(B) पंजाब

(C) आंध्र प्रदेश

(D) उतर प्रदेश

Answer : पंजाब

Que.- हाल ही में कौनसा देश 2021 में G – 7 बैठक की अध्यक्षता करेगा ?

(A) इटली

(B) कनाडा

(C) ब्रिटेन

(D) अमरीक

Answer : ब्रिटेन

Que.- हाल ही में किस देश को अगले दो ओलंपिक या अगले दो साल के लिए सभी विश्व चैम्पियनशिप में अपने नाम ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया है ।

(A) चीन

(B) रूस

(C) जापान

(D) कनाडा

Answer : रूस

Que.- हाल ही में अमित पंघाल ने जर्मनी में बॉक्सिंग विश्वकप में कौनसा पदक जीता है ?

(A) कांस्य

(B) स्वर्ण

(C) रजत

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : स्वर्ण

Que.- हाल ही में किस टीम ने T – 20 लंका प्रीमियर लीग 2020 के उद्घाटन सीजन का खिताब अपने नाम किया है ।

(A) कैंडी टस्कर्स

(B) जाफना स्टालिन

(C) गाले ग्लेडीयेटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : जाफना स्टालिन

Que.- हाल ही में खेल मंत्रालय ने किसे औपचारिक रूप से प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता दी है ?

(A) मलखम्ब

(B) योगासन

(C) अल्लमकली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : योगासन

Que.- हाल ही में किस राज्य ने फायर सेफ्टी कप्नायस नामक पोर्टल लांच किया है

(A) गुजरात

(B) हरियाणा

(C) ओडिशा

(D) राजस्थान

Answer : गुजरात

Que.- हाल ही में कौनसा देश 2021 में रूस वैक्सीन Sputnic v की 30 करोड़ डोज बनाने की तैयारी कर रहा है ?

(A) इटली

(B) भारत

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) रूस

Answer : भारत

Que.- हाल ही में केरल स्टार्टअप मिशन के तहत kwire Softtech ने किस बैंक के साथ मिलकर प्रीपेड कार्ड लांच किया है ?

(A) IDBI बैंक

(B) HDFC बैंक

(C) यस बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : यस बैंक