September 21, 2024

10 December 2020 Current Affairs in Hindi | 10 December 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?

(A) 10 वें

(B) 08 वें

(C) 09 वें

(D) 07 वें

Answer : 10 वें

Que.- हाल ही में सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवने किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गये हैं

(A) थाईलैंड

(B) UAE

(C) वियतनाम

(D) रूस

Answer : UAE

Que.- हाल ही में किस देश ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 86 सेमी अधिक होने का दावा किया है ?

(A) चीन

(B) नेपाल

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उपर्युक्त दोनों

Que.- हाल ही में वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किसने किया है ?

(A) रविशंकर प्रसाद

(B) नरेंद्र मोदी

(C) पीयूष गोयल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नरेंद्र मोदी

Que.- हाल ही में UPI लेनदेन के मामले में देश में शीर्ष पर कौन रहा है ?

(A) फ़ोन पे

(B) गूगल पे

(C) paytm

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : गूगल पे

Que.- हाल ही में DDCA ने किसे क्रिकेट सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

(A) अनिल कुम्बले

(B) रोबिन उथप्पा

(C) अतल वासन

(D) जसप्रीत बुमराह

Answer : अतल वासन

Que.- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है ?

(A) बहरीन

(B) क़तर

(C) इंडोनेशिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : क़तर

Que.- हाल ही में फिट इंडिया साइक्लोथॉन के दूसरे संस्करण का शुभारम्भ किसने किया है ?

(A) डॉ हर्षवर्धन सिंह

(B) नरेंद्र मोदी

(C) किरेन रिजिजू

(D) अमित शाह

Answer : किरेन रिजिजू

Que.- हाल ही में WHO फाउंडेशन का पहला CEO किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) राजकमल झा

(B) प्रत्युष मिश्रा

(C) अनिल सोनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अनिल सोनी

Que.- हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला क्वांटम कम्प्यूटर बनाने का दावा किया है

(A) जापान

(B) चीन

(C) रूस

(D) अमरीका

Answer : चीन

Que.- हाल ही में किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है ?

(A) के एल राहुल

(B) आर आश्विन

(C) पार्थिव पटेल

(D) विराट कोहली

Answer : पार्थिव पटेल

Que.- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 07 दिसम्बर

(B) 08दिसम्बर

(C) 09 दिसम्बर

(D) 10 दिसम्बर

Answer : 09 दिसम्बर

Que.- हाल ही में फ़ोर्स द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में किसे शामिल किया गया है ?

(A) स्मृति ईरानी

(B) हरसिमरत कौर बादल

(C) निर्मला सीतारमण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : निर्मला सीतारमण

Que.- हाल ही में शेख सबा को फिर से किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?

(A) कुवैत

(B) ईराक

(C) ईरान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : कुवैत

Que.- हाल ही में FICCI इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में किसने शीर्ष स्थान हासिल किया है ?

(A) योगेश्वर दत्त

(B) सुशील कुमार

(C) बजरंग पुनिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : बजरंग पुनिया