September 21, 2024

23 November 2020 Current Affairs in Hindi | 23 November 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- केंद्र सरकार ने हाल ही में कितनी खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को मंजूरी दी ?

(A) 12

(B) 28

(C) 63

(D) 11

Answer : 28

Que.- विपक्षीय समुद्री अभ्यास का दूसरा संस्करण SITMEx – 2020 कहाँ शुरू हुआ ?

(A) अंडमान सागर

(B) अरब सागर

(C) बंगाल की खाड़ी

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : अंडमान सागर

Que.- सौ साल पहले चुरा कर कहाँ ले जाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति जल्द काशी आएगी ?

(A) कनाडा

(B) अमेरिका

(C) ब्रिटेन

(D) चीन

Answer : कनाडा

Que.- अंतर्देशीय मत्स्य पालन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में पुरस्कार किसने जीता ?

(A) छत्तीसगढ़

(B) मध्यप्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) उत्तर प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- निम्न में से किसने 22 नवंबर 2020 को अपना 72 वां स्थापना दिवस मनाया ?

(A) BSF

(B) CRPF

(C) NCC

(D) ITBP

Answer : NCC

Que.- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्न में से किस जिले में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखी ?

(A) मिर्जापुर

(B) सोनभद्र

(C) बलिया

(D) A और B दोनों

Answer : A और B दोनों

Que.- इंडो – थाई कॉट का आयोजन किस उद्देश्य से किया जाता है ?

(A) अवैध तरीके से मछली पकड़ने पर रोक

(B) मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना

(C) समुद्री आतंकवाद को रोकना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

Que.- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा ई – चालान परियोजना के लिये आभासी न्यायालय की शुरुआत की गई ?

(A) असम

(B) झारखंड

(C) ओडिशा

(D) गुजरात

Answer : असम

Que.- भारत सरकार ने किसके साथ दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए 500 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण समझौता किया ?

(A) विश्व बैंक

(B) NDB

(C) AIIB

(D) ADB

Answer : NDB

Que.- भारत ने पेरिस समझौते के अनुसार कितने गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की प्रतिबद्धता हासिल की है

(A) 300

(B) 100

(C) 175

(D) 415

Answer : 175

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रही आयुष्मान भारत योजना कब शुरू की गई थी ?

(A) 2016

(B) 2017

(C) 2018

(D) 2019

Answer : 2018

Que.- हाल ही में किस पुलिस स्टेशन को Iso सर्टिफिकेशन मिला ?

(A) कोहिमा का दक्षिण पुलिस स्टेशन

(B) कोहिमा का उत्तर पुलिस स्टेशन

(C) कोहिमा का पश्चिम पुलिस स्टेशन

(D) कोहिमा का पूर्व पुलिस स्टेशन

Answer : कोहिमा का उत्तर पुलिस स्टेशन