September 21, 2024

22 November 2020 Current Affairs in Hindi | 22 November 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में वर्ल्ड फिशरीज डे कब मनाया गया है ?

(A) 19 नवम्बर

(B) 20 नवम्बर

(C) 21 नवम्बर

(D) 22 नवम्बर

Answer : 21 नवम्बर

Que.- . हाल ही में किस राज्य ने 2025 तक बायोइकॉनमी बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।

(A) कर्नाटक

(B) हरियाणा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer : कर्नाटक

Que.- हाल ही में मूडीज ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) -5.9 %

(B) -6.9 %

(C) -8.9 %

(D) -9.9 %

Answer : -8.9 %

Que.- हाल ही में अजय कुमार को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?

(A) बरुंडी

(B) तंजानिया

(C) वाडा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : बरुंडी

Que.- हाल ही में रे करनेमेंस का निधन हुआ है वे किस खेल से संबंधित थे ?

(A) हॉकी

(B) बास्केटबॉल

(C) फुटबॉल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : फुटबॉल

Que.- हाल ही में किसने 2020 का बुकर पुरस्कार जीता है ?

(A) सेचल हेड

(B) डगलस स्टुअर्ट

(C) रिचर्ड शॉ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : डगलस स्टुअर्ट

Que.- हाल ही में तुंगभद्रा पुष्करम महोत्सव का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

(A) मणिपुर

(B) आंध्र प्रदेश

(C) ओडिशा

(D) केरल

Answer : आंध्र प्रदेश

Que.- हाल ही में मालाबार नौसैनिक अभ्यास का दूसरा चरण कहाँ संपन्न हुआ है ?

(A) बंगाल की खाड़ी

(B) उत्तरी अरब सागर

(C) कक्ष की खाड़ी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उत्तरी अरब सागर

Que.- हाल ही में भारत ने अगले साल किस देश का उपग्रह लांच करने की घोषणा की है ।

(A) वियतनाम

(B) भूटान

(C) सिंगापुर

(D) मणिपुर

Answer : भूटान

Que.- हाल ही में किस राज्य ने अपने पांच शहरों में रात्रि कयूं लगाने की घोषणा की है ।

(A) कर्नाटक

(B) मध्य प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) उतर प्रदेश

Answer : मध्य प्रदेश

Que.- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना शुरू की है ।

(A) केरल

(B) मध्य प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) राजस्थान

Answer : राजस्थान