September 21, 2024

16November 2020 Current Affairs in Hindi | 16 November 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में स्टेचू ऑफ़ पीस का अनावरण किया है ?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) महाराष्ट्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : राजस्थान

Que.- हाल ही में दूसरा विश्व स्वास्थ्य एक्सपो कहाँ आयोजित किया गया

(A) रूस

(B) जापान

(C) चीन

(D) अमरीका

Answer : चीन

Que.- हाल ही में कलईगनर करूणानिधि नाश्ता योजना किस राज्य में शुरू हुयी है ? ..

(A) तेलंगाना

(B) पुदुचेरी

(C) कर्नाटक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : पुदुचेरी

Que.- हाल ही में मैथ लर्निंग एडटेक प्लेटफॉर्म क्यूमैथ ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?

(A) अक्षय कुमार

(B) विराट कोहली

(C) विद्या बालन

(D) के एल राहुल

Answer : विद्या बालन

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने 15 नवम्बर को अपना स्थापना दिवस मनाया है ?

(A) उत्तराखंड

(B) महाराष्ट्र

(C) झारखंड

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : झारखंड

Que.- हाल ही में कहाँ विश्व की पहली बच्चों के लिए लाइब्रेरी लांच की गयी है ?

(A) मुंबई

(B) नई दिल्ली

(C) गुजरात

(D) कोलकाता

Answer : कोलकाता

Que.- हाल ही में ED के निदेशक एस के मिश्रा का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया है ?

(A) तीन

(B) एक

(C) दो

(D) चार

Answer : एक

Que.- हाल ही में किस बैंक के पूर्व अध्यक्ष पी जी काकोडकर का निधन हुआ

(A) PNB

(B) BOB

(C) SBI

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : SBI

Que.- हाल ही में किस प्रबंधन संस्थान ने कंज्यूमर कल्चर स्लैय शुरू की

(A) IIM लखनऊ

(B) IIM उदयपुर

(C) IIM अहमदाबाद

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : IIM उदयपुर

Que.- हाल ही में सौमित्र चटर्जी का निधन हुआ है वे कौन थे

(A) गायक

(B) लेखक

(C) अभिनेता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अभिनेता

Que.- हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति जेरी जॉन रॉलिंग्स का निधन हुआ है

(A) मोरक्को

(B) घाना

(C) सूडान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : घाना

Que.- हाल ही में किस बैंक ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी डेबिट कार्ड लांच किया है

(A) यस बैंक

(B) HDFC बैंक

(C) कर्नाटक बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : कर्नाटक बैंक

Que.- हाल ही में किस राज्य ने विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर सांस ( SAANS ) अभियान शुरू किया है

(A) पंजाब

(B) ओडिशा

(C) महाराष्ट्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ओडिशा