May 19, 2024

15November 2020 Current Affairs in Hindi | 15 November 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- भारत के सीमा शुल्क विभाग ने 18 टन लाल चंदन की लकड़ी को पकड़ने के लिए कौन सा अभियान चलाया ?

(A) ऑपरेशन चंदन

(B) ऑपरेशन थंडर

(C) ऑपरेशन सेंडलवूड

(D) ऑपरेशन फोरेस्ट

Answer : ऑपरेशन थंडर

Que.- I Am No Messiah किसकी आत्मकथा का नाम है ?

(A) अक्षय कुमार

(B) सोनू सूद

(C) सुनिल शेट्टी

(D) सलमान खान

Answer : सोनू सूद

Que.- भारत का पहला चंदन संग्रहालय कहाँ खोला गया ?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) केरल

(D) गोवा

Answer : कर्नाटक

Que.- निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ?

(A) राजस्थान

(B) मध्यप्रदेश

(C) बिहार

(D) गुजरात

Answer : बिहार

Que.- स्वर्ण जयंती फैलोशिप योजना के तहत भारत सरकार द्वारा कितने रुपए प्रतिमाह की फैलोशिप 5 वर्ष तक प्रदान की जाती है ?

(A) 10.000

(B) 15.000

(C) 20.000

(D) 25.000

Answer : 25.000

Que.- हाल ही में ट्री फ्रॉग ( Tree Frog ) की एक नए जीनस की खोज कहाँ की गई ?

(A) पश्चिमी घाट

(B) बालासोर तट

(C) थार मरुस्थल

(D) अंडमान द्वीप

Answer : अंडमान द्वीप

Que.- हाल ही में फ्लाई ऐश से जियो – पॉलिमर एग्रीगेट को सफलतापूर्वक विकसित किसने किया है ?

(A) ONGC

(B) NTPC

(C) AGEL

(D) NHPC

Answer : NTPC

Que.- हाल ही में जेरी रॉलिंग्स का निधन हो गया वे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे ?

(A) घाना

(B) केन्या

(C) टोगो

(D) क्यूबा

Answer : घाना

Que.- किसकी रिपोर्ट के अनुसार – दुनिया भर में कोरोना वायरस से लड़ाई में दस खरब डॉलर से ज्यादा खर्च हो चुका है ?

(A) विश्व बैंक

(B) AIIB

(C) ADB

(D) IMF

Answer : IMF

Que.- अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दस हजार रुपये त्योहार अग्रिम के रूप में देने की घोषणा किसने की ?

(A) मध्यप्रदेश सरकार

(B) राजस्थान सरकार

(C) गुजरात सरकार

(D) महाराष्ट्र सरकार

Answer : गुजरात सरकार

Que.- कार्यवाहक अमेरिकी रक्षा सचिव के नए चीफ ऑफ स्टाफ कौन होंगे ?

(A) विवेक पटेल

(B) सौरभ पटेल

(C) आकाश पटेल

(D) काश पटेल

Answer : काश पटेल

Que.- Majhi Bhint बुक के लेखक कौन है ?

(A) राजेंद्र दर्डा

(B) बालासाहेब थोराट

(C) जयंत पाटिल

(D) भगतसिंह कोश्यारी

Answer : राजेंद्र दर्डा