September 21, 2024

02 November 2020 Current Affairs in Hindi | 02 November 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा प्लास्टिक कचरे का निर्माता कौन बना है ?

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अमेरिका

Que.- हाल ही में किस टाइगर रिजर्व में पहली बार महिलाओं को गाइड के तौर पर नियुक्त किया गया है ?

(A) कान्हा टाइगर रिजर्व

(B) दुधवा टाइगर रिजर्व

(C) कार्बेट टाइगर रिजर्व

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : कार्बेट टाइगर रिजर्व

Que.- हाल ही में भारत ने किस देश की सशस्त्र सेना से 11000 कोल्ड वेदर क्लोथिंग सिस्टम खरीदने की घोषणा की है ?

(A) फ्रांस

(B) USA

(C) रूस

(D) अफ्रीका

Answer : USA

Que.- हाल ही में किस राज्य ने 01 नवम्बर 2020 को अपना 65 वां स्थापना दिवस मनाया है ?

(A) हरियाणा

(B) राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश

(D) उतर प्रदेश

Answer : मध्य प्रदेश

Que.- हाल ही में सर शॉन कॉनरी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) अभिनेता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अभिनेता

Que.- हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मेसुत यिलमाज का निधन हुआ है ?

(A) हांगकांग

(B) तुर्की

(C) ताइवान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : तुर्की

Que.- हाल ही में लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में ट्रांसजेंडर को शामिल करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

(A) तमिलनाडु

(B) असम

(C) कर्नाटक

(D) हरियाणा

Answer : असम

Que.- हाल ही में भारत और कनाडा के शोधकर्ताओं ने किस सभ्यता में डेयरी उत्पादन के साक्ष्य ढूंढे हैं ?

(A) फ़ारसी सभ्यता

(B) सिन्धु घाटी सभ्यता

(C) रोमन सभ्यता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सिन्धु घाटी सभ्यता

Que.- हाल ही में 200 किलोमीटर का वाकथॉन फिट इंडिया कहाँ शुरू हुआ है ?

(A) उत्तराखंड

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश

Answer : राजस्थान

Que.- हाल ही में किस देश के फूषामुल्लाह और अडू अटोल यूनेस्को के विश्व नेटवर्क ऑफ़ बायोस्फीयर रिजर्व में शामिल हो गये हैं ?

(A) श्री लंका

(B) मालदीव

(C) बांग्लादेश

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : मालदीव

Que.- हाल ही में किस राज्य के कृषि मंत्री आर दोरिक्कनु का निधन हुआ है ।

(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मोटर वाहन कर 100 % माफ़ कर दिया है ?

(A) राजस्थान

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : पंजाब

Que.- हाल ही में भारत का सबसे बड़ा डबल डेकर फ्लाईओवर बिहार के किस शहर में बनाया जा रहा है ?

(A) गया

(B) पटना

(C) छपरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : छपरा

Que.- 13 हाल ही में तूफान गोनी ने किस देश को अपनी चपेट में लिया है ?

(A) फिलीपींस

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) चीन

Answer : फिलीपींस

Que.- हाल ही में किस बैंक ने गैर लाभकारी शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म edx के साथ साझेदारी की है ?

(A) BOB

(B) HDFC बैंक

(C) SBI बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : SBI बैंक