September 21, 2024

01 November 2020 Current Affairs in Hindi | 01 November 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 29 अक्टूबर

(B) 31 अक्टूबर

(C) 30 अक्टूबर

(D) 28 अक्टूबर

Answer : 31 अक्टूबर

Que.- हाल ही में मालाबार नौसैनिक अभ्यास का पहला चरण किस शहर के तट पर आयोजित किया जाएगा ?

(A) कोलकाता

(B) कोच्चि

(C) विशाखापट्टनम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : विशाखापट्टनम

Que.- हाल ही में रेलवे सुरक्षा बालों ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए कौनसी पहल शुरू की है ?

(A) मेरी मित्र

(B) मेरी सहेली

(C) मेरी सखी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : मेरी सहेली

Que.- हाल ही में रंजना कला को किस राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(A) हरियाणा

(B) राजस्थान

(C) उत्तराखंड

(D) उतर प्रदेश

Answer : उत्तराखंड

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की शुरुआत की है ?

(A) उत्तराखंड

(B) हरियाणा

(C) तेलंगाना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : तेलंगाना

Que.- हाल ही में चीन किस क्षेत्र में दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई वाला क्लाउड कम्प्यूटिंग डाटा सेंटर बना रहा है ?

(A) हांगकांग

(B) तिव्यत

(C) ताइवान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : तिव्यत

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने COVID उपचार क्लीनित स्थापित करने का घोषणा की है ?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) केरल

(D) गुजरात

Answer : केरल

Que.- हाल ही में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

(A) यशवर्धन कुमार सिन्हा

(B) एडिले सुमिरवाला

(C) डॉ सतीश कुमार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : एडिले सुमिरवाला

Que.- हाल ही में भारत का पहला टायर पार्क कहाँ बनेगा ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) उत्तराखंड

(C) गुजरात

(D) तेलंगाना

Answer : पश्चिम बंगाल

Que.- हाल ही में IIFFB 2020 में किसे मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

(A) ओम पुरी

(B) इरफ़ान खान

(C) ऋषि कपूर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ओम पुरी

Que.- हाल ही में TATA समूह ने किस राज्य में 5000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है ।

(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) मध्य प्रदेश

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में सर्वश्रेष्ठ शासित राज्य का दर्जा किसे दिया गया है ?

(A) राजस्थान

(B) केरल

(C) हरियाणा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : केरल

Que.- हाल ही में विश्व की पहली वैज्ञानिक बुक Bye Bye Corona का विमोचन किसने किया है ?

(A) ग्रेटा थुबर्ग

(B) मलाल युसूफजई

(C) आनंदीबेन पटेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आनंदीबेन पटेल

Que.- हाल ही में किस आईटी कंपनी ने IOCL के साथ डिजिटल सेवाओं के लिए सहयोग किया है ?

(A) Wipro

(B) IBM

(C) Infosys

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : IBM

Que.- हाल ही में T – 20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर ?

(A) के एल राहुल

(B) रोहित शर्मा

(C) क्रिस गेल

(D) विराट कोहली

Answer : क्रिस गेल