September 21, 2024

02 October 2020 Current Affairs in Hindi | 02 October 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- रेबीज़ दिवस निम्न में से किस प्रसिद्ध जीवविज्ञानी की पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है ।

(A) रॉबर्ट हुक

(B) कार्ल लैंडस्टीनर

(C) लुई पाश्चर

(D) रुथरफोर्ड

Answer : लुई पाश्चर

Que.- हाल ही शेख सबा अल अहमद अल सबाह का निधन हो गया वे किस देश के शासक थे ?

(A) कुवैत

(B) कंबोडिया

(C) ओमान

(D) कतर

Answer : कुवैत

Que.- कर्नाटक में स्वच्छता साक्षरता अभियान कौन शुरू करेगा ?

(A) SIDBI

(B) NABARD

(C) GIDA

(D) NITI आयोग

Answer : NABARD

Que.- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में स्वास्थ्य के अधिकार व जीवन के अधिकार के बारे में प्रावधान किया गया है ।

(A) अनुच्छेद 15

(B) अनुच्छेद 18

(C) अनुच्छेद 21

(D) अनुच्छेद 24

Answer : अनुच्छेद 21

Que.- महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) अतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

(B) अंतर्राष्ट्रीय शाति दिवस

(C) प्रवासी भारतीय दिवस

(D) अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस

Answer : अतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

Que.- भारत में प्रतिवर्ष 2 से 8 अक्टूबर की समयावधि को निम्न में से किस सप्ताह के रूप में मनाया जाता है ।

(A) बन्यजीव सप्ताह

(B) पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह

(C) पोषण वीक

(D) किसान जागरूकता सप्ताह

Answer : बन्यजीव सप्ताह

Que.- भारत में अपराध -2019 रिपोर्ट के अनुसार देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में दर्ज की गई ?

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) केरल

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- वर्ष 2024 में चंद्रमा पर एक मानव रहित अतरिक्ष यान भेजने की योजना कौन बना रहा है !

(A) भारत

(B) जापान

(C) UAE

(D) इजराइल

Answer : UAE

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहे कागो फीवर रोग के शुरूआती लक्षण के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही है ?

(A) बुखार

(B) मांसपेशियों में दर्द

(C) दस्त एवं त्वचा से रक्तस्राव

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

Que.- हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ से किया गया ?

(A) राजस्थान की पोखरण रेंज से

(B) केरल के थुम्बा रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन से

(C) आँध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से

(D) ओडिशा के बालासोर स्थित ITR से

Answer : ओडिशा के बालासोर स्थित ITR से

Que.- रासायन विज्ञान श्रेणी में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2020 किसको प्रदान किया गया ?

(A) डॉ . ज्योतिर्मयी डैश

(B) डॉ . सुबी जैकब जॉर्ज

(C) डॉ . वत्सला थिरुमलाई

(D) A और B दोनों

Answer : A और B दोनों

Que.- हाल ही में ऑपरेशन मेरी सहेली किसने शुरू किया ?

(A) नीति आयोग

(B) भारतीय डाक

(C) भारतीय रेलवे

(D) RBI

Answer : भारतीय रेलवे

Que.- पुणे स्थित फिल्म एड टेलीविज़न इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ( FTII ) सोसाइटी का अध्यक्ष किसको नियुक्त किया गया ?

(A) बी.पी. सिंह

(B) परेश रावल

(C) शेखर कपूर

(D) शेखर सुमन

Answer : शेखर कपूर

Que.- निम्न में से किस राज्य के टूरिज्म ने PATA } ड अवार्ड 2020 जीता ?

(A) तमिलनाडु

(B) गुजरात

(C) केरल

(D) राजस्थान

Answer : केरल