May 20, 2024

21 September 2020 Current Affairs in Hindi | 21 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स

Current Affairs 21 September 2020 in Hindi & English

Que.- हाल ही में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) -11.5 %

(B) -8.2 %

(C) – 10.2 %

(D) 12.5%

Answer : – 10.2 %

Que.- हाल ही में केंद्र सरकार ने ने किस सब्जी की सभी किस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है ?

(A) टमाटर

(B) प्याज

(C) आलू

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : प्याज

Que.- हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश के लिए 1350 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की गयी है ?

(A) दिल्ली

(B) चंडीगढ़

(C) जम्मू कश्मीर

(D) हरियाणा

Answer : जम्मू कश्मीर

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार नीति 2020 को मंजूरी दी है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) हरियाणा

(C) ओडिशा

(D) बिहार

Answer : हरियाणा

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने नक्सलियों से मुकाबले के लिए विशेष पुलिस इकाई की घोषणा की है ?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) छत्तीसगढ़

(D) मध्य प्रदेश

Answer : छत्तीसगढ़

Que.- Q.2 . हाल ही में वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस मराठी फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीता है ?

(A) Prawaas

(B) Vegali Vaat

(C) The Disciple

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : The Disciple

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने चिकित्सा ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को एम्बुलेंस का दर्जा दिया है ?

(A) केरल

(B) ओडिशा

(C) महाराष्ट्र

(D) झारखंड

Answer : महाराष्ट्र

Que.- हाल ही में सबरी नाथ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) टीवी अभिनेता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : टीवी अभिनेता

Que.- हाल ही में किस राज्य के कौशल विकास निगम ने COVID – 19 संकट के दौरान कोर्सेरा के साथ साझेदारी की है ?

(A) तमिलनाडु

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में किस बैंक ने नई स्वर्ण ऋण योजना विकास लागु सुवर्णा शुरू की है ?

(A) HDFC बैंक

(B) ICICI बैंक

(C) कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक

Que.- हाल ही में BCCI और किस क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट के रिश्तों को मजबूत करने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ?

(A) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

(B) अमीरात क्रिकेट बोर्ड

(C) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अमीरात क्रिकेट बोर्ड

Que.- हाल ही में किस देश ने बलात्कार की बजह से राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है ?

(A) सूडान

(B) इथियोपिया

(C) लाइबेरिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लाइबेरिया

Que.- हाल ही में किसने शाकाहारी भोजन पर टास्क फोर्स गठित किया किया है ?

(A) स्वास्थ्य मंत्रालय

(B) FSSAI

(C) नीति आयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : FSSAI

Que.- हाल ही में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने किस वर्ष तक भारत के उर्वरक क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की घोषणा की है ?

(A) 2024

(B) 2025

(C) 2023

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : 2023

Que.- हाल ही में किस वित्तीय संस्थान ने सुगुना फूड्स के साथ 15 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है?

(A) NDB

(B) ADB

(C) वल्र्ड बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ADB