September 21, 2024

20 September 2020 Current Affairs in Hindi |20 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना शुरू की है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) उतर प्रदेश

Answer : गुजरात

Que.- हाल ही में भारत को कितने वर्ष के लिए ECOSOC का सदस्य चुना गया है ?

(A) 05

(B) 02

(C) 04

(D) 06

Answer : 04

Que.- हाल ही में IFC ने किस देश को दो ट्रिलियन डॉलर प्रदान करने की घोषणा की है ?

(A) बांग्लादेश

(B) भारत

(C) जापान

(D) अमरीका

Answer : भारत

Que.- हाल ही में अमेजन इंडिया ने अपना आल वीमेन डिलीवरी स्टेशन कहाँ बनाया है ?

(A) केरल

(B) ओडिशा

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

Answer : गुजरात

Que.- हाल ही में बाबू सिवान का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) गायक

(C) तमिल निर्देशक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : तमिल निर्देशक

Que.- हाल ही में किस राज्य ने सभी प्रमुख अस्पतालों में COVID संदिग्ध वार्ड शुरू किये हैं ?

(A) तमिलनाडु

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में किस बैंक ने ग्राहक सेवाओं का विस्तार करने के लिए। Lead 2.0 सिस्टम लांच किया है ?

(A) HDFC बैंक

(B) ICICI बैंक

(C) केनरा बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : केनरा बैंक

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने बैटरी से चलने वाले दुपहिया और तिपहिया वाहनों के उपयोग के लिए सब्सिडी की घोषणा की है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) हरियाणा

(D) केरल

Answer : गुजरात

Que.- हाल ही में किस देश ने टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाया है ?

(A) सिंगापुर

(B) इटली

(C) अमेरिका

(D) जापान

Answer : अमेरिका

Que.- हाल ही में किसे 2020 डेटन साहित्यिक शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

(A) सुधा मूर्ति

(B) मार्गरेट एटवुड

(C) अरुंधति रॉय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : मार्गरेट एटवुड

Que.- हाल ही में किसे यूएन की 2020 क्लास ऑफ़ 17 यंग लीडर्स की सूची में चुना गया है ?

(A) अली खान

(B) आदिल भट्ट

(C) उदित सिंघल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उदित सिंघल

Que.- हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने अर्बन क्रूजर के लिए किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?

(A) विराट कोहली

(B) आयुष्मान खुराना

(C) वरुण धवन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आयुष्मान खुराना

Que.- हाल ही में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?

(A) डॉ हर्षवर्धन सिंह

(B) पीयूष गोयल

(C) नरेंद्र सिंह तोमर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नरेंद्र सिंह तोमर

Que.- हाल ही में केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में FDI की सीमा को बढ़ाकर कितना किया है ?

(A) 61 %

(B) 74 %

(C) 56 %

(D) 36%

Answer : 74 %

Que.- हाल ही में किस शहर में कुत्तों के लिए विशेष ब्लड बैंक स्थापित किया गया है ?

(A) लखनऊ

(B) भोपाल

(C) लुधियाना

(D) तमिलनाडु

Answer : लुधियाना