May 20, 2024

26 January Shayari 2020 | Republic Day Status in Hindi

26 January Shayari 2020 – 26 जनवरी के आने में अब बस कुछ दिन का ही इंतज़ार बचा है. सभी भारतीय को इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. गणतंत्र दिवस को लोग अपने-अपने तरीको से celebrate करते है. कुछ Whatsapp dp में तिरंगे झंडे की फोटो लगाते है तो कुछ गणतंत्र दिवस पर शायरी को महत्व देते है. अगर आपको भी तलाश है कुछ ऐसे ही दिलचस्प शायरी 26 January Shayari in Hindi लेकर आए है.

 

 

 कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है. 

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं

 

 चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं. 

मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.

 

 आज सलाम है उन वीरो को,
जिनके कारन ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है,
बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है.

मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है

 ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.