September 21, 2024

17 December 2020 Current Affairs in Hindi | 17 December 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में श्रीपति खानचनेले का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) पत्रकार

(B) गायक

(C) पहलवान

(D) वेज्ञानिक

Answer : पहलवान

Que.- हाल ही में किस देश के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एरिक फ्रीमैन का निधन हुआ है ?

(A) इंग्लैंड

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) न्यूजीलैंड

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ऑस्ट्रेलिया

Que.- हाल ही में शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास पाकिस्तान और किस देश के बीच आयोजित किया गया है ?

(A) नेपाल

(B) मालदीव

(C) चीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : चीन

Que.- हाल ही में S & P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) -7.4 %

(B) -7.7 %

(C) -6.9 %

(D) -5.7%

Answer : -7.7 %

Que.- हाल ही में किस देश ने अपने युवा लोगों का पहले टीकाकरण करने की घोषणा की है ?

(A) इंडोनेशिया

(B) रूस

(C) इटली

(D) मलेसिया

Answer : इंडोनेशिया

Que.- हाल ही में जस्टिस हिमा कोहली किस राज्य के हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश बनी हैं ?

(A) राजस्थान

(B) पंजाब

(C) मध्यप्रदेश

(D) तेलंगाना

Answer : तेलंगाना

Que.- हाल ही में संसद हमले की 19 वीं वर्षगांठ पर The Suurya Unbound नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) नितिन गणकरी

(C) पुष्पा बिडला

(D) ओम बिडला

Answer : ओम बिडला

Que.- हाल ही में किस देश ने 16 दिसम्बर को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है ?

(A) उज्बेकिस्तान

(B) कजाकिस्तान

(C) म्यांमार

(D) पाकिस्तान

Answer : कजाकिस्तान

Que.- हाल ही में जे एस मुरलीधर किस राज्य के उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश बने हैं ?

(A) गुजरात

(B) आंध्र प्रदेश

(C) ओडिशा

(D) उतर प्रदेश

Answer : ओडिशा

Que.- हाल ही में ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गयी है ।

(A) श्रीलंका

(B) म्यांमार

(C) सिंगापुर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : म्यांमार

Que.- हाल ही में 49 वां विजय दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 14 दिसम्बर

(B) 16 दिसम्बर

(C) 15 दिसम्बर

(D) 17 दिसम्बर

Answer : 16 दिसम्बर

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने लोगों का मुफ्त टीकाकरण करने की घोषणा की है ?

(A) दिल्ली

(B) हरियाणा

(C) बिहार

(D) नेपाल

Answer : बिहार

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने मारुती सुजुकी के व्यापार लाइसेंस को रद्द कर दिया है ?

(A) हरियाणा

(B) असम

(C) पंजाब

(D) गुजरात

Answer : असम